अमित शाह ने कहा लाल डायरी बन गयी है भ्र्ष्टाचार का प्रतीक 

राजस्थान में चल रहे विधानसभा चुनाव में चल रहे प्रचार को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अशोक गलहोत के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस सरकार का जमकर वार किया।  उन्होने कहा कि यह भारत सरकार के इतिहास में पहली वार हुआ है कि मंत्रालय कि अलमारी से 2.5 

 करोड़ रुपए कि नकद रकम पायी गयी है और 1 किलो सोना पकड़ा गया हो।  परन्तु मुख्या मंत्री गलहोत जी कि और से कोई प्रतिक्रिया नहीं है।  ऐसा लगता है कि लाल डायरी भ्र्ष्टाचार का प्रतीक बन गयी है। शाह का कहना है कि उन्होने कभी भी किसी को भ्र्ष्टाचार पर इतनी सरल रूप से प्रतिक्रिया देते हुए नहीं देखा। 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह का कहना है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के चलते मैने जहाँ – जहाँ दौरा  किया है राजस्थान में वहां बीजेपी सरकार का ही आगमन प् रहा हूँ। क्योकि मुझे नहीं चलता कांग्रेस सरकार कि नाकामी देख कर राजस्थान कि जनता दोबारा उनको मौका देना चाहेगी  और सबसे अहम बात ये है कि इन पांच सालो में सबसे खराब हालत खराब हैं तो महिलाएं और गरीब लोग हैं।  गलहोत कि सरकार में तुष्टिकरण कि राजनीती बड़े अच्छे से कि जा रही है। राजस्थान सरकार ने वोट बैंक के चलते दंगा फसाद करने वालों पर कोई कड़ी करवाई नहीं की जबकि दूसरी ओर भाजपा सरकार ने बहुत से लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओ के बारे में लाभ पहुँचाया है। राजस्थान में चुनाव 25 नवंबर को होंगे ओर वोटो की गिनती 3  दिसंबर को होगी इसलिए अमित शाह गुरुवार को राजस्थान में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे इसके अतिरिक्त गलहोत ने अमित शाह के बयान पर भी जबाब दिया है की बीजेपी चुनाव प्रचार कर भी रहे हैं तो हमारे कमियां बताये इस तरह से भड़काने वाले भाषण न दें 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *