ज्ञानवापी की जाँच के लिए कोर्ट ने दिया और 10 दिन का समय

आज वाराणसी के जिला  अदालत में आज ज्ञानवापी को लेकर होगी सुनवाई। भारत के पुरातत्व विभाग से जल्द ही  सर्वेक्षण  की रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी जाएगी , पिछली सुनवाई में कोर्ट से ASI ने 10  दिनों का समय माँगा था और जुडगर ने आज रिपोर्ट को सबमिट करने का टाइम माँगा है।  दिल्ली की वादी राखी सिंह के सदाथ अन्य पांच औरतो ने भी पूजा की अर्जी को लेकर और ज्ञानवापी के परिसर का सर्वेक्षण के अदालत में पेश की है 

जिला के कोर्ट ने ASI को रिपोर्ट 17  नवंबर को देने का आर्डर दिया था कोर्ट की पिछली सुनवाई में ASI  के अधबकता ने रिपोर्ट को सब्मिट करने के लिए 15  दिन की फ़ुरसत मांगी और अपने पॉइंट ये रखा है कि उनोने आधी रिपोर्ट तैयार कर ली है ।  कोर्ट के द्वारा कहा गया है हैदराबाद आईआईटी से आई जीपीआर मशीन के अंदर से तक जमीनी कारयवाई कि गयी।  जिसकी रिपोर्ट अभी तक नई आ पायी है हालाँकि मुस्लिम दाल कि और से इसे लेकर विरोध जताया जा रहा है < कोर्ट ने कहा है कि आप दस दिन का और समय लेने को कहा है। 

Read More: Click Here

कोर्ट के द्वारा कुछ अहम चीजों पर रिपोर्ट मांगी गयी है 

मस्जिद की वेस्ट की दीवार की उम्र और प्रकृति , मस्जिद के नीचे के तीन गुंबदों की प्रकृति, तहखानों की सच्चाई ,ईमारत की उम्र, कलाकृतियों की उम्र और अतिरिकत जानकारियां मांगी हैं। ASI  ने जाँच के लिए पुरे देश के एक्सपर्ट  शामिल  कर  लिए हैं अउ रसभी नयी तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है और मुख्यतौर पर हैदराबाद से भी जीपीआर तकनीक के एक्सपर्ट भी बुलाये गए हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *