दिल्ली: ज्वेलरी शॉप से 25 करोड़ की चोरी, तरीका देख पुलिस के होश उड़े!

Delhi के बेहद पॉश इलाके जंगपुरा के पास 25 करोड़ के गहनों की चोरी. 25 सितंबर की देर रात इस घटना को अंजाम दिया गया.

राजधानी दिल्ली (Delhi) में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है. दिल्ली के बेहद पॉश इलाके जंगपुरा के पास स्थित भोगल में करीब 25 करोड़ के गहनों की चोरी (Jangpura robbery) हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक 25 सितंबर की देर रात चोरों ने छत काटकर इस घटना को अंजाम दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को अंदेशा है कि इस घटना को रविवार, 24 सितंबर को अंजाम दिया गया होगा. इंडिया टुडे से जुड़े हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक चोरों ने उमराव सिंह और महावीर प्रसाद जैन शोरूम में इस घटना को अंजाम दिया है. शोरूम मालिक के मुताबिक दुकान में हीरे और सोने की करीब 20 से 25 करोड़ रुपये की ज्वेलरी रखी हुई थी. दुकान जिस मार्केट मे है वो सोमवार को बंद रहता है. इसलिए सोमवार, 25 सितंबर को शोरूम बंद करने के बाद वो मंगलवार, 26 सितंबर को वहां पहुंचे. शटर उठाने के बाद उन्होंने जो देखा उसने शोरूम मालिक के होश उड़ा दिए.

शोरूम मालिक के मुताबिक इस शोरूम की पूरी ज्वेलरी गायब थी. उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत ही पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और घटना की जांच कर रही है.

चोर शोरूम में घुसे कैसे ये एक बड़ा सवाल है. खैर अब तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक शोरूम के बगल की सीढ़ियों से चोर छत पर पहुंच गए. फिर अंदर घुसने के लिए चोरों ने छत काट दी. चोरी के बाद का इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें छत कटी हुई दिख रही है. हालांकि इस घटना का अबतक कोई सीसीटीवी फुटेज सामने नहीं आया है, जिसके आधार पर चोरों की पहचान की जा सके.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *