धीयज साहू के घर से मिले 200 करोड़ की संपत्ति 

झारखण्ड के कांग्रेस के राजयसभा के संसद धीरज प्रसाद साहू के घर पर टैक्स डिपार्टमेंट को अरबों की सम्पत्ति मिली हैं। उनके घर पर शुक्रवार से छापेमारी हो रही है और अभी तक चल रही है शुक्रवार से लेकर अभी तक 220 करोड़ के आसपास की सम्पत्ति पायी गयी है। इसके साथ साथ कॅश भी बरामद हो रहा है और बनती साहू के घर से भी 19 करोड़ रूपए आयकर विभाग को मिला , इतने ज्यादा नोट बरामद हुए की 30 से ज्यादा मशीने इस काम में लगाई गयी और अभी भी नोटों की गिनती चली हुई है । 200 करोड़ तो सिर्फ ओडिशा के बोलांगीर जिले से हे बरामद हुए हैं अभी बाकी अन्य जगह पर जाँच जारी है। और भी संपत्ति मिलने की आशंका है

क्या है मोदी का वादा

धीरज साहू से बहुत सी जगहों पर कैश मिलने की उम्मीद अभी सिर्फ ओडिशा के बोलांगीर जिले के सुदपाड़ा जगह से ही कैश बरामद हुआ है। ओडिशा के बहुत सी जगहों जैसे सम्बलपुर, झारखण्ड और अन्य जगहों पर छापेमारी की जा रही है वहां पर भी बहुत सी मात्रा में कैश पाया जा रहा है इसलिए इसके साथ साथ बोकारो और रांची में भी छापेमारी जारी है। अब कांग्रेस पार्टी के इस सदस्य के पास इतनी सम्पत्ति मिलते ही प्रधान मंत्री ने भी इस पर अपनी बात रखी है की अब जो कांग्रेस नेता अपनी ईमानदारी का भाषण देते फिरते हैं वह इस को कैसे जस्टिफाई करेंग। मोदी जी ने यह भी कहा है कि लोगो के द्वारा इस तरह से लूटा हुआ धन तो बापिस करना ही होगा ये वादा है मेरा आपके साथ।

Read More: Click Here

जाने क्या करते हैं साहू ?

धीरज साहू ने चतरा को लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस कि तरफ से लड़ रहे थे जबकि जीत उनकी नहीं हुई थी वो एक शराब के कारोबार से भी जुड़े हुए हैं। लोडरंगा में उनकी बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कम्पनीज भी है। इस कंपनी ने चालीस साल पहले देशी शराब बनाने शुरू कि थी और उन्होंने अपनी सम्पति 35 करोड़ है और अभी कह रहे हैं कि उनपर 240 करोड़ का कर्ज है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *