नहीं दिखी कांग्रेस के नेता खड़गे कि तस्वीर पोस्टर्स में : पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा की उन्हीने खड़गे जी के मुद्दे को भी उठाया था , एक दलित बीटा आज कांग्रेस सरकार की पार्टी का अध्यक्ष है और सबसे महत्वपूर्ण बात है की वह लम्बे वक़्त  तक चुनाव जीते और देश की सेवा में लगा रहे । 

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बहुत बार मुझे बहुत कुछ कहते रहे मेरे जयपुर के कल के रोड शो में मुझे पुरे शो में कहीं भी कांग्रेस अध्यक्ष की फोटो दिखाई नहीं दी।  गेहलोत जी और शाही परिवार के सदस्य नज़र पर कंग्रेस्स पार्टी का ये दलित माँ का बेटा नज़र नहीं आया तो क्या असा व्यबहार कांग्रेस इसके साथ करती है।  इस बात पर कांग्रेस पार्टी ने कुछ नहीं बोल। 

राजस्थान के चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होगी गुरुवार को संध्या के छह: बजे तक रोड शोज, रैलियां , और नेताओ की सभाएं खत्म हो जाएंगी।  शुक्रवार को जो उमीदवार होंगे वो सिर्फ जनसंपर्क ही कर पाएंगे।  दोनों सरकारों ने जनता का समर्थन पाने के लिए अपनी साडी ताकत अब लगा दी है , बड़ी बात यह सामने आयी है कि  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने गुरुवार को कहा कि लाल डायरी और महादेव सट्टेबाजी एप ये सब इलज़ाम कांग्रेस सरकार ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मतदान जितने के लिए खेल रचा है।   उन्होंने कहा कि इस मामले कि जाँच सुप्रीम कोर्ट के द्वारा की जनि चाहिए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *