नोएडा में 15 हजार करोड़ के जीएसटी घोटाले में एक और आरोपी गिरफ्तार

नोएडा में 15 हजार करोड़ जीएसटी घोटाला : आरोपियों के घरों की कुर्की की तैयारी, अब तक 25 को जेल

Noida News: फर्जी कंपनी बनाकर जीएसटी विभाग को 15 हजार करोड़ रुपए से अधिक का चूना लगाने वाले 25 हजार रुपए के इनामी आरोपी को सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस अब तक 24 लोगों को जेल भेज चुकी है। कई आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस फरार आरोपियों पर अब इनाम बढ़ाने की प्रक्रिया भी कर रही है।

(@showmanship.in)

कैसे किया था घोटाला
पुलिस उपायुक्त हरीश चंदर ने बताया कि लगभग तीन माह पहले नोएडा पुलिस ने जीएसटी फर्जीवाड़े का खुलासा किया गया था। मामले की जांच करने में पता चला कि आरोपियों ने देश में अलग-अलग जगह 2660 फर्जी कंपनियां बनाई थीं। इन कंपनियों के नाम पर इनपुट टैक्स क्रेडिट प्राप्त करके लगभग 15 हजार करोड़ रुपए से अधिक का जीएसटी घोटाला किया था। इस मामले में अब तक 24 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। आरोपी अर्जित गोयल, रोहित नागपाल, विकास डबाल, प्रवीण, अंकित गोयल, बलदेव उर्फ बल्ली, आशीष आदि पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

पिछले सप्ताह भी पकड़ा था एक आरोपी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को सेक्टर-20 थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर इस मामले में वांछित चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश निवासी प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि लगभग 8 दिन पहले भी पुलिस ने इस मामले के एक वांछित 25 हजार रुपए के इनामी आशीष को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में अब फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी पर रखे गए इनाम की राशि को भी बढ़ाने की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा उनके घरों की कुर्की करने की भी प्रक्रिया की जा रही है।

Read More News Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *