बॉलीवुड का इकलौता सुपरस्टार, बैक-टू-बैक फ्लॉप हुईं 10 फिल्में, स्टारडम को हाथ नहीं लगा पाया कोई माई का लाल

3 दशक से ज्यादा समय से फैंस का मनोरंजन कर रहे इस सुपरस्टार के स्टाइल को न्यूकमर्स कॉपी कर रहे हैं. 90 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं, चलिए हम आपको बताते हैं कि ये एक्टर कौन है और कैसे 10 सुपर फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी वह बॉलीवुड में इनके स्टारडम डगमाया नहीं.

हार कर जीतने वाले को ही बाजीगर कहते हैं. बॉलीवुड की फिल्में देखने वाला शायद ही कोई फैन यह डायलॉग भूल पाएगा, लेकिन इंडस्ट्री में बहुत कम लोग ऐसे हैं, जिनकी जिंदगी पर यह डायलॉग सटीक बैठता है. उनमें से एक हैं एक के बाद एक लगातार 10 फ्लॉप फिल्में देने वाला वो सुपरस्टार जिसकी आज हम बात कर रहे हैं. ये एक्टर आज बॉलीवुड का सबसे बड़ा सुपरस्टार है. अब आपको लगेगा कि शायद हम सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की बात कर रहे हैं, लेकिन आप गलत हैं. यह सुपरस्टार वह है, जिसने न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने स्टाइल से बॉलीवुड का ट्रेंड ही बदल दिया.

https://www.instagram.com/showmanship.in/

3 दशक से ज्यादा समय से फैंस का मनोरंजन कर रहे इस सुपरस्टार के स्टाइल को न्यूकमर्स कॉपी कर रहे हैं. 90 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं, चलिए हम आपको बताते हैं कि ये एक्टर कौन है और कैसे 10 सुपर फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी वह बॉलीवुड में इनके स्टारडम डगमाया नहीं.

साल 1988 में ‘बीवी हो तो ऐसी’ फिल्म में साइड रोल से इस सुपरस्टार ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. भोला सा दिखने वाला ये एक्टर आगे जाकर बॉलीवुड का ‘भाईजान’ बन जाएगा ये शायद ही किसी को पता होगा, लेकिन करियर की शुरुआत में ही ऐसा दौर आया कि कोई दूसरा स्टार या तो डिप्रेशन वाली सिचुएशन में आ जाता या इंडस्ट्री को छोड़ चुका होता. लेकिन सलमान ने खुद पर भरोसा रखा.

चलिए हम आपको बताते हैं सलमान खान का सबसे बुरा दौर कब और कैसे आया. साल 1991 से लेकर 1994 के बीच सलमान की एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप होती गई. इन फ्लॉप फिल्मों की संख्या एक-दो नहीं बल्कि 10 थी. साल 1991 में उनकी फिल्म आई ‘लव’ और 1994 में ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म रही ‘हम आपके हैं कौन’. लेकिन इसके बीच करीब 3 साल का ऐसा समय रहा, जिसे सलमान खान भुलाना चाहेंगे.

सलमान खान की जो फिल्में लगातार फ्लॉप रही वह थीं ‘सूर्यवंशी’, ‘जागृति’, ‘निश्चय’, ‘एक लड़का एक लड़की’, ‘दिल तेरा आशिक’, ‘चंद्रमुखी’, ‘चांद का टुकड़ा’, ‘अंदाज अपना अपना’ और ‘संगदिल सनम’. बॉलीवुड के ‘भाईजान’ ने इन्हीं असफल फिल्मों को अपनी सफलता का फॉर्मूला बना लिया और उसके बाद एक के बाद एक लगातार कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी.

10 फ्लॉप फिल्मों के बाद सलमान साल 1994 में सूरज बड़जात्या के डायरेक्शन में बनी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में प्रेम के किरदार में नजर आए थे. उस दौर में इस फिल्म ने 72,46,50,000 रुपये की कमाई की थी. ये सलमान की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद ही सलमान की किस्मत का सितारा चमका कि फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद सलमान की साल 1995 में ‘करन अर्जुन’, साल 1999 ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘दबंग’, 2011’रेडी’, इसी साल ‘बॉडीगार्ड’, 2012 में आई ‘एक था टाइगर’ और ‘दबंग’ जैसी कई ऐसी फिल्में दीं, जिनके बाद ये साबित हो गया कि सलमान खान इंडस्ट्री में हिट फिल्मों की गारंटी हैं.

Read More News Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *