भारत ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार श्रेयस अय्यर को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि मैंने लम्बे समय बाद अपनी टीम के लिए एक बेहतर पारी खेली है| आगे अय्यर ने कहा कि मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ अपने घर वालों और दोस्तों को जिन्होंने मेरे आत्मविश्वास को कभी कम नहीं होने दिया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि पिछले कुछ समय से मैंने नेट्स में काफी बल्लेबाज़ी की है और अपने खेल को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा हूँ|

विनिंग कप्तान लोकेश राहुल यहाँ पर बात करने आये और कहा कि जब मैं बल्लेबाज़ी के लिए आया तो उस वक़्त ये विकेट उतनी ज्यादा टर्न प्रदान नहीं कर रही थी| हाँ दूसरी पारी के दौरान ये घूमती हुई नज़र आई खासकर जिस तरह से हमारे फिंगर स्पिनर्स गेंदबाजी कर रहे थे वो देखकर मज़ा आ रहा था| आगे कहा कि कैच ड्रॉप्स होते रहते हैं| हम काफी सफ़र करते रहते हैं और मैदान पर आकर लाइट्स में रात के समय ज्यादा समय फील्डिंग में अभ्यास नहीं कर पाते तो कभी कभार ऐसी चीज़ें होती रहती हैं| जाते-जाते कहा कि कुछ दिन बाद वर्ल्ड कप आने वाला है जिसके लिए सबका अच्छे फॉर्म में रहना टीम को राहत देगा|

मैच गंवाकर बात करने आए ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बताया कि सुबह के समय पिच काफी बेहतर थी लेकिन जैसे-जैसे शाम हुई पिच से स्पिन गेंदबाजों को टर्न प्राप्त होने लगी| आगे स्मिथ ने कहा कि श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने आज काफी अच्छा खेला और हमसे मुकाबले को छीन लिया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि बारिश आने के बाद पिच से भारतीय गेंदबाजों को मदद मिलने लगी और लगातार विकेट्स गंवाने से हम मुकाबले में पिछड़ते चले गए|

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ…

जोश हेज़लवुड (23) और शॉन एबॉट (54) की इस जोड़ी ने मिलकर 77 रनों की साझेदारी निभाई और रन चेज़ को रोमांचक बना दिया| वहीँ इस रन चेज़ के दौरान हमें कुछ देर की बारिश भी दिखाई दी जिसकी वजह से मुकाबले को डकवर्थ लुईस नियम के तहत खेला गया| वैसे दोस्तों आज जिस तरह से गिल और अय्यर की जोड़ी ने 200 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी बेहतरीन बल्लेबाज़ी दिखाई है उससे भारतीय खैमे को ज़रूर राहत की सांस और ख़ुशी के पल दिए होंगे| बिना रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव के टीम इंडिया का इस सीरीज को इस अंदाज़ में जीतना वाकई में अपने आप में एक बड़ी बात है|  

इस बीच आज हमें पहले आर अश्विन और बाद में रवीन्द्र जडेजा का एक शानदार स्पेल देखने को मिला| हाँ इसी दौरान आज बल्लेबाज़ी में डेविड वॉर्नर से कुछ अलग तरह की चीज़ें भी देखने को मिली और उन्होंने बाएँ हाथ के साथ-साथ दायें हाथ से भी बल्लेबाज़ी में अपना जलवा दिखाया| दूसरी तरफ आज टीम इंडिया के लिए सभी चीज़ें तो सही रही लेकिन अंत में उनकी ओर से कुछ कैच ड्रॉप दिखे जिसका फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने अपना जौहर दिखाया और कुछ ज़बरदस्त छक्कों का मुज़एरा पेश किया|

पहले शुभमन गिल (104) और श्रेयस अय्यर (105) का शतक आया और उसके बाद महज़ 37 गेंदों पर 72 रन बनाकर स्काई ने टीम इंडिया की पारी को 399 रनों के एक विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया जिसके जवाब में मेहमान टीम रन चेज़ करते हुए पूरी तरह से लड़खड़ा गई और 99 रनों की एक बड़ी हार का स्वाद चख बैठी| छोटा मैदान था और ऑस्ट्रेलिया ने सोचा कि यहाँ भारत को कम स्कोर पर रोककर चेज़ किया जाएगा लेकिन उनका ये दाव उन्हीं पर उल्टा भारी पड़ गया और टीम इंडिया ने बोर्ड पर एक विशाल स्कोर खड़ा कर दिया जिसके आगे चेज़ करते हुए विपक्षी टीम चारो खाने चित हो गई|

ऑस्ट्रेलियाई लोअर ऑर्डर ने दिखाया दम, टीम इंडिया के गेंदबाजों ने रखा सय्यम!! पहले मोहाली और अब इंदौर, दो में दो जीत टीम इंडिया के नाम हुई दर्ज| 3 मैचों की इस सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त हासिल करते हुए भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप की अपनी तैयारियों को और भी पुख्ता कर लिया है| अब अगले मुकाबले में मेन इन ब्लू की नज़र क्लीन स्वीप पर होगी| वहीँ दूसरी तरफ आज के इस मुकाबले में मेहमान टीम और उनके कप्तान के लिए कुछ भी सही नहीं गुजरा| टीम ने टॉस भले ही जीता हो लेकिन इंदौर के इस मैदान पर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा करने के बजाये भारत को बल्लेबाज़ी दे दी जिसका पूरा फायदा राहुल एंड कम्पनी ने उठाया|

28.2 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड! एक और शानदार टर्न होती हुई गेंद जिसने बल्लेबाज़ का काम तमाम कर दिया| बल्लेबाज़ के डिफेन्स को भेदती हुई निकल गई गेंद विकटों की तरफ और इसी के साथ भारत ने 99 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया है| साथ ही साथ 2-0 से टीम इंडिया ने इस सीरीज पर अजय बढ़त हासिल कर ली है| शॉन एबॉट की 54 रनों की बेमिसाल पारी का हुआ अंत| लेग स्टम्प लाइन से टर्न हुई गेंद जिसे रूम बनाकर ऑफ़ साइड पर खेलने गए| टर्न हुई गेंद और बल्ले को बीट करती हुई सीधा स्टम्प्स से जा टकराई और बूम| इसके बाद दोनों ही टीम के खिलाड़ी हाथ मिलाते हुए नज़र आये|

28.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! टर्न हुई गेंद को बैकफुट से कवर्स की तरफ खेला| डीप में गई गेंद जहाँ से बल्लेबाजों ने रन नहीं लिया|

आखिरी बल्लेबाज़ स्पेंसर जॉनसन अब क्रीज़ पर आये हैं…

27.6 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! काफी देर से भारतीय गेंदबाज़ इस विकेट को हासिल करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन अंत में मोहम्मद शमी ने विकेट ले लिया!! जोश हेज़लवुड 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया| गेंद की गति और लाइन से चकमा खा गए हेज़लवुड| बॉल टप्पा खाकर बल्ले को बीट करती हुई सीधा स्टंप पर जा लगी| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर लौटे| 217/9 ऑस्ट्रेलिया|

27.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

27.4 ओवर (2 रन) कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए 2 रन लिया|

27.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! रन आउट का मौका लेकिन डायरेक्ट हिट नहीं कर सके जडेजा!! फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेलकर तेज़ी से रन लेने गए| इसी बीच जडेजा ने गेंद को पकड़ा और नॉन सस्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| बॉल स्टंप्स को मिस करती हुई निकल गई| बल्लेबाज़ क्रीज़ से काफी बाहर थे अगर गेंद स्टंप्स को लगती तो आउट हो जाते लेकिन ऐसा हुआ नहीं और बल्लेबाज़ के खाते में एक रन अर्जित हो गया|

27.2 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!!! जोश हेजलवुड के बल्ले से आती हुई बैक टू बैक बाउंड्री!! हवा में थी गेंद लेकिन स्लिप फील्डर वहां मौजूद नहीं थे!! मिडिल स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने कट करने का प्रयास किया| बॉल आउटस्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई थर्ड मैन बाउंड्री की तरफ निकल गई चार रनों के लिए|

27.1 ओवर (4 रन) चौका! बड़े शॉट के लिए गए और सफल भी हुए| इस बार फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया पॉइंट की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

26.6 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

26.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

26.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|

26.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ शॉन एबॉट ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया!! शानदार अंदाज़ में अभी तक शॉन एबॉट ने बल्लेबाज़ी की है!! इस बार आगे डाली गई स्पिन गेंद को मिड विकेट बाउंड्री के बाहर भेजने में कामयाब रहे बल्लेबाज़| अम्पायर ने हाथ उठाकर छह रनों का इशारा किया|

26.2 ओवर (0 रन) एक बार फिर से लॉन्ग ऑफ की ओर खेला लेकिन रन नहीं लिया|

26.1 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई कैरम गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर खेला| रन लेना सही नहीं समझा|

25.6 ओवर (0 रन) जड़ में डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेला| रन नहीं मिला|

25.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा गेंद को स्लॉग किया गया लेकिन नतीजा एक रन|

25.4 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेला| फील्डर पीछे मौजूद और बल्लेबाज़ ने भी रन लेना सही नहीं समझा|

25.3 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों ने बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हुई!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश किया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|

25.2 ओवर (6 रन) छक्का! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी स्टैंड्स में छह रनों के लिए|

25.1 ओवर (0 रन) आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *