‘लाल डायरी में दर्ज है कांग्रेस का काला चिट्ठा, BJP सरकार बनते ही सामने आएगी सच्चाई’, जोधपुर में पीएम मोदी ने बोला हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में लगभग 5,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के दौरे पर जोधपुर पहुंचे। जोधपुर में पीएम ने 350 बिस्तरों वाले ट्रॉमा सेंटर और क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक का शिलान्यास किया। साथ ही सड़क, रेल, विमानन, स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा जैसे क्षेत्रों में लगभग 5000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। जोधपुर पहुंचे पीएम नमोदी ने कहा कि पांच साल में कांग्रेस सरकार एक कदम भी नहीं चली, यहां चौबीसों घंटे ‘कुर्सी का खेल’ चलता रहा।पीएम मोदी ने जोधपुर के रावण का चबूतरा मैदान में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्या आपने ‘लाल डायरी’ के बारे में सुना है? लोग कहते हैं कि इस डायरी में हर बुरा काम लिखा होता है कांग्रेस के भ्रष्टाचार का। बताओ क्या डायरी के राज़ सामने नहीं आने चाहिए? क्या बेईमानों को सज़ा नहीं मिलनी चाहिए? क्या कांग्रेस सरकार डायरी के राज़ सामने आने देगी? सच्चाई सामने लाने के लिए आपको भाजपा सरकार बनानी होगी।

https://www.instagram.com/showmanship.in/

कांग्रेस बीजेपी का विरोध करते हुए भारत का विरोध करने लगी

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी का विरोध करते हुए भारत का ही विरोध करने लगी है। पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और दंगों के मामलों में राजस्थान को देश में टॉप पर पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा,‘‘कांग्रेस के साथ एक दिक्कत हो गई है कि वह भाजपा का विरोध करते-करते भारत का विरोध करने लग गई है। आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है, उसकी वाह-वाह हो रही है लेकिन कांग्रेस को इसमें दिक्कत हो रही है।’ उन्होंने कहा कि आज अमेरिका से लेकर सिंगापुर व जापान तक में भारत का डंका बज रहा है लेकिन कांग्रेस वालों को यह अच्छा नहीं लगता। उनको दुख होता है।

मोदी देश को दसवें नंबर से टॉप तीन में पहुंचाकर रहेगा- प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने कहा,‘‘भाजपा सरकार ने भारत को दसवें नंबर से पांचवें नंबर की आर्थिक ताकत बना दिया है लेकिन कांग्रेस को इससे भी परेशानी है। लेकिन यह मोदी की गारंटी है, देख लेना कुछ ही सालों में मोदी देश को दसवें नंबर से टॉप तीन में पहुंचाकर रहेगा।’’ उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा की सरकार अपनी तरफ से राजस्थान के विकास के लिये हर कोशिश कर रही है लेकिन यहां की स्थिति देखकर बहुत दुख होता है। पांच साल में कांग्रेस के कुशासन ने क्या हाल कर दिया।

कांग्रेस की सरकार को राजस्थान के हित से ज्यादा अपना वोट बैंक प्यारा

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार को राजस्थान के हित से ज्यादा अपना वोट बैंक प्यारा है। कांग्रेस को राजस्थान की महिलाओं की किसी तकलीफ से कोई लेना देना नहीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान का युवा इंसाफ मांग रहा है। उन्होंने कहा,‘‘चुनाव के समय बेरोजगारी भत्ते का वादा करने वाली कांग्रेस ने यहां के युवाओं को पेपर लीक माफिया के हवाले कर दिया। ऐसे हर पेपर लीक माफिया के खिलाफ भाजपा सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।’’ पीएम मोदी ने जनता से कहा कि आप याद रखियेगा भाजपा आयेगी राजस्थान में रोजगार लायेगी। भाजपा आएगी राजस्थान पेपर माफिया को मिटायेगी।प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा का संकल्प राजस्थान को पर्यटन में नंबर वन राज्य बनाने का है और इसके लिए हम राजस्थान के कोने-कोने में विकास को पहुंचा कर रहेंगे।

Read More News Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *