होटल में अचानक घुसी पुलिस तो मची अफरा-तफरी, दिल्ली- NCR के 21 लड़के और 12 लड़कियां गिरफ्तार

उत्तराखंड के नैनीताल में मंगलवार को पुलिस ने एक बड़ी छापेमारी की। यहां के एक होटल में पुलिस ने 33 लड़के-लड़िकयों को पकड़ा है, जिनमें से अधिकतर दिल्ली-एनसीआर के रहने वाले हैं।

उत्तराखंड के नैनीताल में मंगलवार को पुलिस ने एक बड़ी छापेमारी की। यहां के एक होटल में पुलिस ने 33 लड़के-लड़िकयों को पकड़ा है, जिनमें से अधिकतर दिल्ली-एनसीआर के रहने वाले हैं। नैनीताल के ज्योलीकोट इलाके में मौजूद इस होटल में कसीनो चलाया जा रहा था। जुआ खेलने और अवैध रूप से शराब परोसने के मामले में पुलिस ने इन्हें पकड़ा है। मुखबिर की सूचना पर हुई छापेमारी के दौरान यूपी, दिल्ली, हरियाणा के 21 लोग जुआ खेलते हुए पकड़े गए। इसके अलावा होटल से 12 बार बालाएं भी पकड़ी गई हैं।

थाना तल्लीताल में इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। होटल संचालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने यहां से पांच लाख रुपये से अधिक रकम बरामद कर चार वाहनों को सीज किया है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि एसओजी और पुलिस टीम ने मंगलवार को ज्योलीकोट के समीप डोलमार स्थित एक होटल में छापा मारा। इस दौरान होटल के पारदर्शी हॉल में अवैध रूप से कसीनो संचालित कर जुआ खेला जा रहा था। साथ ही होटल के कर्मचारी और लड़कियां जुआ खेल रहे लोगों को शराब परोस रहीं थीं।

एसएसपी ने बताया कि होटल प्रबंधन इन गतिविधियों के संचालन का लाइसेंस पुलिस को नहीं दिखा पाया। इस बीच जुआ खेल रहे बाहरी राज्यों के लोगों ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने घेराबंदी कर इन सभी को हिरासत में ले लिया। हालांकि इस बीच होटल संचालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस इन सभी को थाना तल्लीताल ले गई। होटल से पकड़े गए 21 लोगों और 12 लड़कियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। आरोपी होटल स्वामी की पुलिस तलाश कर रही है।

टीम में ये रहे शामिल

एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, एसओ तल्लीताल रोहिताश सागर, ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार, एसओजी प्रभारी राजबीर नेगी आदि।

इन्हें किया गिरफ्तार

खोड़ा कॉलोनी इंदिरापुरम गाजियाबाद निवासी सूरजपाल गुप्ता, त्रिलोकपुरी कल्याणपुरी दिल्ली निवासी रईस अहमद, देवबंद सहारनपुर निवासी ऋषभ चौधरी, जगजीपुर कनखल हरिद्वार निवासी संदीप कुमार, पीएस नंबर पांच फरीदाबाद हरियाणा निवासी परवेज अरोरा, मोदीपुरम पल्लवपुरम मेरठ निवासी सुमित कंसल, फिरोज बिल्डिंग हापुड़ निवासी फुरकान, बल्लभगढ़ फरीदाबाद हरियाणा निवासी कपिल कौशिक, खिचड़ीपुर कल्याणपुरी दिल्ली निवासी पंकज शर्मा, भूदत कॉलोनी बल्लभगढ़ फरीदाबाद निवासी सुखबीर सिंह, पीएस नंबर चार फरीदाबाद निवासी विपिन चंद्र, मछगर बल्लभगढ़ फरीदाबाद निवासी आकाश सिंह, बल्लभगढ़ फरीदाबाद निवासी विनय कुमार बल्लभगढ़ फरीदाबाद निवासी जगत सिंह, एनएच वन फरीदाबाद निवासी रमेश गुलाठी, पीएस बल्लभगढ़ फरीदाबाद निवासी रामगोयल, बल्लभगढ़ फरीदाबाद निवासी महेश चंद्र, थाकला सालवास झज्जर निवासी वीजेंद्र सिंह, गुड्डा दुजाणा झज्जर निवासी राकेश एवं धर्मेन्द्र और सी-55 फरीदाबाद निवासी नीरज जोशी। इनके अलावा दिल्ली और हरियाणा की 12 युवतियां भी गिरफ्तार की गई हैं, जिन्हें पुलिस ने बार बालाएं बताया है।

टीम को इनाम की घोषणा

एसएसपी मीणा ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में संबंधित होटल के संचालक के संबंध में पड़ताल की जा रही है। जिसके बाद संबंधित यह प्रतिष्ठान सील किया जाएगा। संबंधित रिपोर्ट जिला प्रशासन को भी भेजी जाएगी।

लाखों की नकदी समेत अन्य सामान बरामद पुलिस ने मौके पर जुए के फड़ से चार लाख रुपये नगद, जबकि एक लाख 68 हजार 90 रुपये पकड़े गए लोगों की तलाशी में बरामद किए गए। तीन हजार 667 कसीनो चिप्स, ताश की आठ गड्डियां, सिगरेट की 11 डिब्बियां, दो लाइटर, 12 बोतल शराब बरामद करने के साथ ही पुलिस ने चार वाहन सीज किए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *