AI से बनी नैकेड तस्वीरों ने मचाई खलबली, स्पेन में नाबालिग लड़कियां बनीं निशाना

स्पेन में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां पर AI का उपयोग करके लड़कियों की नैकेड फोटो बनाकर उन्हें इंटरनेट पर फैलाया जा रहा है। ऐसे कई मामले अब तक दर्ज किए गए हैं।

हाल के दिनों में एआई का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ा है। एआई के चलते कई सेक्टर्स में लोगों की नौकरियां भी दांव पर लग चुकी हैं। वहीं, एआई के फायदे और नुकसान को लेकर भी बहस चल रही है। इन सबके बीच स्पेन से एक खबर आई है, जिसने लोगों को चिंता में डाल दिया है। यहां पर एआई की मदद से स्थानीय लड़कियों की नंगी तस्वीरें बनाकर ऑनलाइन सर्कुलेट किया जा रहा है। इनमें से कुछ लड़कियों की उम्र तो मात्र 11 से 17 साल के बीच है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से फोटो

इन फोटोज को लड़कियों के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से उठाया गया है। इसके बाद इसमें छेड़खानी करके अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड कर दिया गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक 14 साल की लड़की ने अपनी मां को इसके बारे में जानकारी दी। मारिया ब्लैको रायो नाम की महिला ने बताया कि एक दिन उसकी बेटी ने कहा कि उसकी कुछ टॉपलेस तस्वीरें अलग- अलग जगहों पर सर्कुलेट हो रही हैं महिला ने बताया कि जब उसने पूछा क्या तुमने ऐसी कोई तस्वीर क्लिक कराई है। इस पर उनकी बेटी ने कहा कि यह सारी फेक फोटोज हैं। उसने यह भी बताया कि मेरी क्लास की कई अन्य लड़कियों की भी ऐसी ही तस्वीरें सर्कुलेट हो रही है।

अब तक एक दर्जन शिकायतें

स्थानीय अफसरों को अब तक इस तरह की करीब एक दर्जन शिकायतें मिल चुकी हैं। इनमें से सभी नाबालिग हैं। प्रभावित बच्चियों के माता-पिता ने भी इसको लेकर अपने बच्चों का समर्थन किया है। जानकारी के मुताबिक अभी तक इस मामले में 11 स्थानीय लड़कों की शिनाख्त हुई है। यह सभी एआई से तैयार लड़कियों की नैकेड इमेज को वॉट्सऐप या फिर टेलीग्राम के जरिए सर्कुलेट कर रहे हैं। एक लड़की की फर्जी फोटो का इस्तेमाल कर जबरन वसूली की भी कोशिश की गई है। इस दावे की भी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि ऐसी तस्वीरें बनाने वाले किसी खास एआई ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *