यूट्यूबर मनीष कश्यप 9 महीने बाद हुए जेल से रिहा

बिहार के प्रसिद्ध यूट्यूब मनीष कश्यप अब जेल से बाहर आ चुके हैं जो कि तमिलनाडु केस और अन्य अपराधों के चलते अभी तक जेल में थे। शनिवार को लगभग साढ़े बारह बजे उनको जेल से पुरे नौ महीने बाद रिहा किया गया उनके प्रशंसक जेल के बाहर कई दिनों से उनका इंतज़ार कर रहे थे तो अब साडी कागज़ी कार्रवाई के बाद उनको रिहा कर दिया गया है।

उनका जेल से निकलते ही फूल मालाओ से लाद दिया गया आपको बता दे कि सभी हाई कोर्ट और कोर्ट से उनको रिहाई मिल गयी है जैसे जिसमे पटना का हाई और सिविल कोर्ट और बेतिया कोर्ट थे। अंत में उनको बेतिया कोर्ट के बयान पर उसको रिहा कर दिया तो उनके प्रशंसक और रिश्तेदार बहुत ही खुश हुए जब वह बाहर निकले तो उनका पहला बयान ये था कि में बिहार सरकार से नहीं डरता मैने किसी का मर्डर नहीं किया जो में किसी से डरूं। और में मीडिया का भी धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने मेरी सहायता कि पहले तो इन्होने मेरे बारे में बहुत गलत खबरे चलाई पर सचाई तो सामना ही जाती है , मनीष ने कहा कि अब बिहार को बदलेंगे , यहाँ के युवा से बदलने का काम करेंगे। बिहार का DNA इतना खराब नहीं कि किसी से डर जा।

Read More: Click Here


मनीष पर आरोप है कि बिहार के मजदूरों के ऊपर मर पिटाई का और फेक वीडियो बना कर प्रसारित करने का आरोप है , बेतिया के एक केस में कुर्की जब्ती के बाद सरेंडर कर दिया था। ईडी ने भी कई मामलो में उनके ऊपर जाँच शुरू कर दी है , काफी समय उन्होंने मदुरै जेल में काटा उनपे रासुका कानून भी लगाया गया था

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *