कोरोना के नए वेरिएंट का फिर से देशभर में आतंक अब तक हो चुकी 5 मौते

कोरोना के नए वेरिएंट का फिर से देशभर में आतंक अब तक हो चुकी 5 मौते

आपको बता दें की देश में कोरोना ने फिर से अपना पैर रख दिया है। रिपोर्ट्स की मने तो अलग अलग राज्यों से कोर्नो का ग्राफ में केसों की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिससे देश में फिर से तनाव का माहौल बन गया है। जानकारी के मुताबिक Covid -19 के वैरिएंट JN -1 की पुष्टि केरल राज्य में हो गयी है जिससे देश में हाहाकार मच गया है और पुरे देश में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

घंटे में 335 केस दर्ज हो गए हैं वहीँ यूपी और केरल में पांच मौतें कोरोना के कारन हो चुकी हैं | भारत और अन्य देशो कोरोना के बढ़ते मामलो डब्ल्यूएचो चिंता में है | कोरोना वाले देशो में अडवाइजरी जारी कर दी है और सावधानी बरतने के लिए कह दिया है | हमारे देश में अगर केवल कोरोना के केस ही आय होते तो बात अलग पर इससे होने वाली मौतों ने बहुत डर बढ़ा है देशवासियो में , आपको बता दें मौत के चार मामले केरल और एक यूपी से है |

कोरोना के आंकड़े

चलिए अब करते हैं आंकड़ों की बात कोविड -19 से मरने वालो की संख्या 533316 है और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है और बीमारी से उभरने वाले लोगों की संख्या 4.46 करोड़ स्वस्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट्स के अनुसार रिकवरी रेट 98.81 है | डब्ल्यूएचो ने चिंता जतायी है कि कई देशो में कोरोना ने दस्तक दे दी है जिससे माहौल और खराब हो सकता है | सभी देशो के स्वास्थय विभाग को लगातार
अलर्ट रहने का सन्देश और टेस्टिंग करते रहने का आदेश डब्ल्यूएचो ने दिया है | कोरोना विश्व सत्र पर फैल रहा है और इसकी पुष्टि तब हुईजब सिंगापूर में इसके न्यू वेरिएंट जेएन पुष्टिकरण हुआ विशेषज्ञ ने बताया की यह कोरोना का सबसे घातक वेरिएंट है , उन्होंने बताया कि यह यह वेरिएंट बहुत ही तेजी से फैलता है पर अभी यह खुलासा नहीं हुआ कि इससे मौतों का आंकड़ा भी बढ़ सकता है कि नहीं | पर ये चीन और अमेरिका के साथ और भी देशो को संक्रमित कर रहा है |

Read More : Click Here

भारत के केरल में सबसे पहले वेरिएंट आया है इसपर भारतीय चिकत्सा अनुसन्धान परिषद् ने बताया कि इसकी पुष्टि एक 79 साल की एक महिला ने की | आपको बता दें की मामला आठ दिसंबर का है और महिला पूरी तरह से सुरक्षितहै स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया जा रहा है कि कोवीड – 19 यह वेरिएंट इतना भी खतरनाक नहीं है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *