हार्दिक पांडेय के लिए की मुंबई इंडियंस और गुजरात बड़ी डील

आईपीएल मैचेस का मिनी ऑक्शन दिसंबर माह में शुरू  होगा।  उससे पहले सभी फ़्रेंचाइज़ी को अपने अपने खिलाडियों को रिटेन और रिलीज़  करने का टाइम दिया गया है।  इसी बीच ये आईपीएल की होने वाले सबसे बड़ी डील होगी।  इसके साथ सबसे बड़ी खबर ये भी सामने आयी है कि आल राउंडर खिलाडी हार्दिक पांडेय कि टीम मुंबई इंडियंस में वापसी होगयी है , हालंकि अभी इस बात कि पुष्टि खुल के नहीं हो पायी है। 

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के सूत्रों के अनुसार हार्दिक पंड्या को लेकर मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के  बीच में बहुत बड़ा ट्रेड हुआ जिसमे कि  मुंबई इंडियंस ने अपने  पुराने खिलाड़ियों को बापिस लेने के लिए पंद्रह करोड़ जैसी बड़ी रकम भी ऐडा कर दी जो कि कैश राशि में थी।  यह बताया जा रहा है कि जैसे ही ट्रेड कि एलान होगा तो उसी समय सबसे बड़े खिलाड़ी दोनों टीम्स के बीच बड़ा ट्रेड होगा 

Read More: Click Here

सबसे बड़ी खबर ये आयी है कि फ़्रेंचाइज़ी लेने के लिए मुंबई इंडियंस के पास सिर्फ 6000  डॉलर ही बचे थे किउकी उन्होने अपने सारे पैसे हार्दिक को अपनी टीम में लाने के लिए लगा दिए और फ़्रेंचाइज़ी लेने के लिए सिर्फ 5  करोड़ रूपए ही दिए हैं। मुंबई और गुजरात के में अगर ट्रेड सफल हुआ तो अश्विन को पंजाब से दिल्ली कैपिटल्स में और राहणे के भी राजस्थान से दिल्ली कैपिटल्स में शिफ्ट होने के साथ हार्दिक तीसरे कप्तान होने कि सम्भवना है।  आपको बता दें कि हार्दिक पांडेय के करियर कि शुरुआत 2015  में मुंबई इंडियंस में ही हुई थी , और उन्होने लगभग मुंबई के साथ छह सालों तक खेला और फिर उन्होने उसके बाद उन्होने पहली बार 2022 में गुजरात टाइटंस के साथ अपने मैच खेला ।  जहाँ तक बात करें हार्दिक कि कप्तानी कि तो 2022  और 23  में गुजरात को जीत हासिल हुई थी कप्तान हरिक कि बजह से  और टीम टॉप में रही थी 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *