हरियाणा के कृषि मंत्री ने किसानो के बेटी बहु पर बोले खट्टे बोल

खबर आई है की वापिस हो चुके तीन कृषि कानूनों के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे किसानो को पर हरयाणा के मंत्री ने जो टिपण्णी की है अब उसपर विवाद खड़ा हो गया है। उन्होने कहा की जो विरोध कर रहे हैं किसान उनकी पत्नियां और बेटियां भाग चुकी हैं सेंटर गवर्नमेंट ने साल 2021 में तीन कानूनों को वापिस लेने का फैसला कर लिया था जिसके पहले किसानो ने दिल्ली की सड़को पैर जमकर प्रदर्शन किया था। हरयाणा की सरकार में कृषि मंत्री ने कहा की जो ये प्रदर्शन कर रहे हैं ये सब बेकार काम है यहाँ पर बैठे हुए प्रदर्शनकारियों को पत्नियां भी इनकी एक नहीं सुनती इनपर तो उलटे -पुल्टे कामो की केस लगे हुए हैं किसी की बीवी भाग गयी है तो किसी की छोरी। और ऐसे लोग जो हमारे पास आ रहे हैं ऐसे लोगो से तो मैने जुड़ने के लिए बिलकुल मना कर दिया है।

तीन कृषि कानून बापिस लिए थे

Read More: Click Here

नवंबर 2021 को मोदी जी ने देश के सम्बोधन में करते हुए कहा था की वह देश से तीन कृषि कानूनों को वापिस ले रहे हैं क्योकि जब 2020 में सरकार ने इसने जनता के समक्ष पेश किया था तो किसानो ने इसका जमकर विरोध किया था और लगभग एक साल तक जमकर इसका प्रदर्शन किया था जिसमे से पंजाब, हरयाणा, राजस्थान के किसानो ने राजधाइ की सीमाओं पर विरोध जताया था|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *