महादेव सट्टेबाजी के संचालक दुबई में हुए गिरफ्तार

महादेव सट्टेबाजी एप से जुड़े मामले में हुई बड़ी गिरफ्तारी कर्ली गयी है। यह गिरफ्तारी दुबई पुलिस ने महादेव सट्टेबाजी एप के को – फाउंडर रवि उप्पल की की गयी। यह गिरफ्तारी रेड कार्नर नोटिस के बेस पर की गयी ईडी ने इंटरपोल से रेड कार्नर नोटिस जारी करने की मांग की जो की दुबई ने कर दिखाया।

अब रवि उप्पल को भारत लाया जाएगा इसके लिए भारत की जाँच एजेंसियां पहले ही दुबई के जाँच एजेंसी के साथ लगातार संपर्क में हैं और इस मामले की मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले की जाँच चल रही है । छत्तीसगढ़ और मुंबई पुलिस की जाँच अभी चल रही है। इसके मुख्य आरोपी का नाम सौरभ चंद्राकर है आपको खास बात बता दें की सौरभ और रवि उप्पल दोनों छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं जो की दुबई से ही इस एप का संचालन कर रहे थ।

Read More : Click Here

और जो महादेव सट्टेबाजी की एप से माने लॉन्ड्रिंग का पैसा है वह लगभग 5 हजार करोड़ का है सौरभ ने अपने शादी में 200 करोड़ रूपए का खर्च किया और उनके परिवार के सभी सदस्य निजी जेट से दुबई पहुंचे। यह सारा धन अवैध तरीके से कमाया हुआ धन है जिसमे 417 करोड़ रूपए पकड़ लिए हैं।ईडी की जाँच के अनुसार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई के साथ मिलकर पाक में भी ऐसी एप खोलने की तयारी चल रही थी , दाऊद की टीम सौरभ को भगाने में सहयता कर रही थी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *