इजरायली कैबिनेट ने हमास के साथ संघर्ष विराम को मंजूरी दे

इस्राईल ने ग़ज़ा पर फिर से दर्जनों लाशे गिरायी

इजराइल और हमास के बीच पिछले १ माह से जयादा समय से जंग चली हुई है।  इसी बीच कैबिनेट ने हमास के साथ एक अस्थायी रूप से राजीनामा दे दिया है जंग को रोकने का। इजराइल सरकार ने भी युद्ध हमास और इजराइल के बीच हो रहे युद्ध को रोकने के लिए मुहर लगा दी है। इस निर्णय से कुछ समय के लिए गाजा में युद्ध रुक जाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइल केबिनेट ने युद्ध पर विराम देने को मंजूरी दे दी है जिसमे से बंधक बनाये गए कुछ बंधकों को भी रिहाई मिल गयी है।    इजराइल के प्रधान मंत्री नेत्नहायु  के कार्यलय से ये बात आई  है की फिलिस्तान हमास आतंकवादियों के साथ गाजा में बंधकों के रूप में रखी गयी 50 औरतो को छोड़ने की अनुमति देने के लिए मतदान दिया।  पीएम ने कहा की इस विराम के बाद भी युद्ध को हमास के प्रति रोका नहीं जाएगा। 

औरतो और बच्चों को रिहा कर दिया जाएग। 

इजराइल की ओर से जारी बयान में बताया की अगले 4 दिनों में हमास बंधकों को रिहा कर देगा। इस के चलते इजराइल की तरफ से हमला बंद रहेगा पूरी तरह। हमास जिन बंधकों को रिहा करेगा उनमे से अधिकतर औरते और बच्चे ही होंगे।  इनके लिए 10 – 12 ग्रुप्स में रिहा किया जाएगा और किसी भी सन्यकर्मी को नई रिहा किया जाएगा। और विदेशी बंधकों को अभी छोड़ने की कोई बात नहीं हुई है। और अभी इस बारे में बातचीत नहीं हुई है की युद्ध विराम कब से होगा।प्रधान मंत्री का कहना है की हम लोग युद्ध के विराम में भी अपनी योजनाए बनाते रहेंगे कियककी हम अपना लक्ष्य पाने तक युद्ध को जारी रखेंगे ताकि हमारी सेना को अगले चरण की लड़ाई करने में दिक्कत न हो। 

Read More: Click Here

इजराइल की चाह  है की वह हमास के सैन्य प्रितष्ठानो को नष्ट कर  देना चाहते हैं और सरे बंधकों रिहा करने तक युद्ध को जारी रखना चाहता है।  इजराइल की हवाई और जमीनी हमले में अब तक 11000 फिलिस्तानी मारे गए और 2700 अभी तक लापता हैं। इजराइल 50 बंधकों के बदले 150 फिलिस्तानी बंधकों को रिहा करेगा पर इसकी पूर्ण रूप से कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। इसके साथ ही गाजा पट्टी में ईंधन के साथ लगभग 300 ट्रको की आज्ञा दी गयी है  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *