नौसेना पर हुए हमले के हमलावरों को समुद्र की गहराइयो से भी ढूंढ निकालेंगे

आरव सागर और लाल सागर में मर्चेंट नेवई के जहाज पर हुए हमले पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जिसने भी यह हमला करने की कोशिश की है उसे हम समुद्र की गहराईयों में से ढूंढ निकालेंगे उसके बचने की कोई उम्मीद नहीं है , और कहा की पुरे भारतीय महासागर क्षेत्र में भारत जिम्मेवार है। उनका कहना है की मोदी सरकार अपने मित्र देशो के साथ मिलकर काम करेगी और यह भी देखेगी की समुद्र व्यापर पूरी तरह से सेफ है या नहीं। इसके साथ भारतीय नौसेना ने यह खुलासा किया की दो दिन पहले एमवी चैन प्लूटो को ड्रोन से निशाना बनाया गया था यह हमला भारतीय समुद्री तट से चार सौ किमी की दूरी पर था । इस हमले को ईरान समर्थित हुती विद्रोहियों द्वारा अंजाम दिया गया था।

Read More: Click Here


रक्षामंत्री ने यह भी कहा की आजकल समुद्र मैं हलचल कुछ ज़्यादा है बढ़ गयी थी , भारत की बढ़ती हुई आर्थिक और सामरिक तक ने कुछ द्वेष भरे लोग पैदा कर दिए हैं , अरब सागर में हुए ड्रोन से हमले से एमवी साई बाबा पर हुए हमले को भारत ने बहुत गंभीरता से लिया है , ये हम तय करेंगे की बहरत के सागर से होने वाला व्यापर असं की ऊंचाइयां छुएगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *