अखिलेश यादव कि चेतावनी के बाद भी नहीं रुके प्रसाद मौर्य

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने परती के नेताओ को विवाद भरे बयान देने से बचने की सलाह दी थी , उनकी चेतावनी के बाद भी स्पा के नेता प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से हिन्दू धर्म से लेकर विवाद भरा बयान देते हुए कहा कि हिन्दू धर्म एक धोखा है ।
प्रसाद मौर्य ने कहा “हिन्दू धर्म धोखा है ” आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत दो बार कह चुके हैं कि हिन्दू धर्म का कोई नाम नहीं है बल्कि ये सिर्फ जीने का एक तरीका है। यहाँ तक कि प्रदान मंत्री मोदी जी भी कह चुके हैं कि यहाँ कोई हिन्दू धर्म नहीं है। जब कोई ऐसे बड़े लोग अपना ऐसा बयान होता है तब कुछ नहीं होता मगर प्रसाद मौर्य ऐसी बात कह दी तो अशांति फ़ैल रही है। आपको बता दें कि पार्टी ने भी इससे अपने आप को अलग कर लिया है और कहा है कि ये प्रसाद मौर्य का निजी बयान है।
इससे पहले समाजवादी पार्टी पर आयोजित हुई सबसे बड़ी पंचायत में अखिलेश यादव ने बिना किसी का नाम लिए पिछले दिनों राम और रामचरतिमंस पर दिए गए बयान पर उन्होंने विरोध जताया था , और ऐसा कहा गया कि ऐसी बातो पर रोक लगाई जाये और विरोध किया जाना चाहिए।

Read More: Click Here

यह पहली बार नहीं हुआ है कि प्रसाद मौर्य ने इस तरह के विवादित बयान दिए ऐसा पहले भी हो चुका है जब उन्होंने राम चरितमानस के बारे में गलत बोला था। सपा नेता ने माता लक्ष्मी पर बयान देते हुए कहा कि इस दुनिया में कभी भी चार हाथ वाले बचे पैदा नहीं होते तो माता लक्ष्मी कैसे हो गयी? जिस हिन्दू राष्ट्र कि तुम मांग करते हो ये कभी हिन्दू राष्ट्र था ही नहीं और न होगा ये एक शापित राष्ट्र है और जो इसकी मांग कर रहे हैं वो देशद्रोही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *