बेंगलुरु के 15 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

अब एक नयी खबर सामने आयी है कि बेंगलुरु में शुक्रवार को सुबह 15 स्कूलों को बम से उड़ने कि धमकी दी है , पुलिस वाले तब से एक्टिव हैं जबसे उनको ईमेल के जरिये धमकी मिली है। इसमें ये भी बताया गया है कि बम स्कूल के अंदर ही रखा गया , इस ईमेल कि जानकारी पुलिस को जल्द ही दी गई और तुरंत ही जिन चीजों पर शक था उनकी छानबीन शुरू कर दी गयी। रिपोर्ट के अनुसार बम स्क्वाड टीमें भी शामिल हो गई हैं जिन स्कूलों को धमकी भरा ईमेल मिला उनका नाम है कोरमंगला, व्हिटफील्ड, बसवेशनगर , सदाशिवनगर में हैं।

बम की जैसे ही धमकी मिली उसी समय स्कूल के अध्यापको ने छात्रों और उनके अविभाको को एडवाइजरी जारी कर दी जिसमे उन्होने लिखा है की स्कूल को अभी मुश्किल दौर से गुजरना पड़ रहा है जिसके चलते हमने विद्यार्थियों को स्कूल से बहार निकाल दिया।

Read More : Click Here
स्कूल के अधिकारियो ने बताया कि इस तरह कि धमकी पिछले साल भी आई थी जिसमे 7 स्कूलों को उड़ाने कि धमकी मिली है। जो कि पूरी तरह से अफवाह थीकर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने एक स्कूल का दौरा किया , कुछ न्यूज़ एजेंसी ने डिप्टी सीएम के दौरे के दौरान वीडियो का फुटेज लिया। शिवकुमार ने कैंपस में अधिकारियो के साथ घुमा और धमकी भरे जगह में बम स्क्वाड के साथ छानबीन क। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है की ईमेल धमकी भरा है या फर्जी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *