कौन होगा राजस्थान , MP , और छत्तीसगढ़ का नया CM

हाल ही में हुए पांच राज्यों के चुनाव में 2  राज्यों के सीएम तय हो चुके हैं उन राज्यों के नाम हैं तेलंगाना और मिजोरम जबकि हिंदी पट्टी के तीन राज्यों जैसे मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ और राजस्थान  के अभी सीएम तय नहीं हुए हैं जिनका की अभी इस पर मंथन चल रहा है।  और हमे लग रहा है की भाजपा इस बार कुछ नए चेहरों को आगे लाने का सोच रही है। 

राजस्थान में तो मुख्यमंत्री पद के लिए बड़ी हलचल मची हुई है बसुंधरा राजे के घर पर पार्टी के सदस्यों का जमाबड़ा लगा रहता है वह अपनी सीट को लेकर आश्वस्त हैं।  मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अभी मुख्यमंत्री के पद की नियुक्ति होगी सब आस लगा के बैठे हैं की पार्टी की शिवराज, रमन सिंह और बंसुधरा   जो की इन राज्यों के पहले से ही हैं CM रह चुके हैं अंदाजा लगा चुके हैं पर अभी यह तय नाम सामने नहीं आये हैं अमित शाह और वहां के इंचार्ज से फीडबैक ले चुके है।

Read More: Click Here  

कहा जा रहा है की राजस्थान की पहली पसंद बसुंधरा हैं जो की इस पद के लिए सही हैं।  पर इसी बीच प्रभारी अरुण सिंह का ये भी कहना है की जो पार्लियमेंट का फैसला होगा हमे मानना होगा।  और ये सबको मालूम है की भाजपा सरकार हमेशा चौंकाने वाले फैसले ही करती हैं तो कौन नया मुख्यमंत्री होगा ये सब अफवाहे ही हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *