अयोध्या राम मंदिर का होगा भव्य उद्घाटन : नहीं जाएंगे कांग्रेस नेता ?

अयोध्या राम मंदिर का होगा भव्य उद्घाटन : नहीं जाएंगे कांग्रेस नेता ?

आज की खबर में आपको बता दें अयोध्या में राम मंदिर में बहुत हे शानदार तैयारियां चल रही है। आठ जनवरी को होने वाले इस भव्य समारोह में करीब – करीब आठ हजार लोग मौजूद रहेंगे। जिसमे काफी दिगज लोग अपनी उपस्तिथि जाहिर करेंगे इनमे से होंगे बिजनेसमैन, संत , नेता और सितार। मोदी सरकार ने इस शानदार समारोह में विपक्ष की कांग्रेस पार्टी से सोनिया गाँधी , मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में पार्टी के नेता अधिरंजन चौधरी को को इन्विते किया गया है। इसके अतिरिक्त हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री डॉ मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा को भी बुलाया गया है। वहीँ कुछ सूत्रों से हमे पता चला है की शायद कांग्रेस के नेता इस समारोह में न जाएँ।

Read More: Click Here

सबको श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट से सबको न्योता गया है। पर अगर कांग्रेस नेता नहीं जाएंगे तो भाजपा को फिर से इनपर हिंदुत्व पर बोलने का मौका मिल जाएगा। सूत्रों की मने अभी तक ऐसा बयान आया नहीं है पर जहाँ तक हम बात करें राहुल गाँधी और प्रियंका बढेरा की तो उनको इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। जैसे की आपको पता है की राहुल गाँधी अब सिर्फ संसद के पद पर ही हैं तो अभी संसद के प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ,अधिरंजन चौधरी , और पूर्व प्रधानमंत्री श्री डॉ मनमोहन सिंह को बुलाया गया है

किस किस न्योता जाएगा

आपको बता दें सोनिया गाँधी , मल्लिकार्जुन खरगे और अधिरंजन चौधरी को ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने न्योता दिया है और आने वाले दिनों में देश के और राजनितिक पार्टियों को भी बुलाया जाएगा । कहा जा रहा की ट्रस्ट के द्वारा राजनीती में प्रमुख को बुलाया जाएगा। और इसके अतिरिक्त संवैधानिक पदों पर बैठे कुछ खास खास लोगो को निमंत्रण जाएगा। इसके अलावा भीं भीं अखाड़ों और सम्प्रदायो से संबंध रखने वाले संतो को भी बुलाया जाएगा , और हमारी तरफ से सिख, जैन और बौद्ध को भी निमंत्रण होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *