अडानी से मस्क तक संपत्ति को बनाया सेंसेक्स ने अपना निशाना : शेयर मार्किट में भारी गिरावट

अडानी से मस्क तक संपत्ति को बनाया सेंसेक्स ने अपना निशाना : शेयर मार्किट में भारी गिरावट

मुनाफावसूली और कोरोना के आने से पहले ही गोता खा चुके भारतीय शेयर मार्किट के बाद अब बरी है अमेरिका के शेयर मार्किट में भी भारी गिरावट आयी है , इन सब में दाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.27 यानि की 475.92 अंक टूट गिरकर 37082 पर बंद हुआ। नेसडेक भी 1.50 फीसद गिर कर 14777 के स्तर पर आकर बंद हुआ। इस प्रकार से इस सूचकांक में 225.28 अंकों की गिरावट देखि गयी।


एसएंडपी 500 ने 1.47 फीसद का रिस्क लिया और 70 अंक गिरकर 4698 के पर बंद हुआ यह गिरावट मंगलवार के एक शक्तिशाली सत्र के बाद आई है जब डॉऊ जोन्स और नैस्डैक कंपोजिट दोनों ने निरंतर नौ दिनों की बढ़त देखि गयी। अक्टूबर के एन्ड में अपने निचले स्तर पर रुकने के पश्चात् से 20 दिसंबर तक डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल्स 15.9% चढ़ गया था और एसएंडपी 500 में 15.8% की उछाल दर्ज की गई थी। इस अवधि में नैस्डैक कंपोजिट में 19.1% की बढ़त हुई थी।
अगर हम बात करें भारतीय शेयर बाजार की तो बीस दिसंबर से कारोबार की शुरुआत बहुत तेजी से हुई थी और उस वक्त सेंसेक्स 475.88 तक ऊपर गया 71913.०७ पर अपने हमेशा जैसे उच्च स्तर पर पहुँच गया है।

Read More: Click Here

निफ्टी भी कारोबार के शुरुआत में 139.9 अंक चढ़कर 21593 ये भी इसके रिकॉर्ड क उच्च स्तर पर पहुँच गया। कारोबार के अंत में जैसे ही बिकावली का प्रेशर बढ़ने और कोरोना से जुडी हुई खबरे आने लगी तो निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी , यही बजह थी की शेयर मार्किट में भारी गिरावट देखने को मिली

सेंसेक्स की भरी गिरावट से आयी अरबपतियों के पैसे पर निशाना

दलाल स्ट्रीट और वाल स्ट्रीट आयी भारी गिरावट से अरबपतियों के पैसे पर लगा सीधा निशाना। आपको बता दें की ब्लूमर्ग बिल्लेनीर इंडेक्स के अनुसार मुश्क एक दिन में ही 7.21 अरब डॉलर्स हर बैठे हैं अब उनकी सम्पति 228 अरब डॉलर ही बची है। हमारे देश के गौतम अडानी ने 4.84 अरब डॉलर गवाया जबकि उनकी सम्पति 81.1 अरब डॉलर है वारेन बुफेट की कुल सम्पति 2.10 अरब डॉलर है और उनको 2.38 अरब डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा इसी तरह अम्बानी को भी एक अरब डॉलर का नुकसान हुआ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *