महाराष्ट्र में आगये JN -1 के पांच नए मामले लोगों में बढ़ने लगा डर

कोरोना के नए वेरिएंट का फिर से देशभर में आतंक अब तक हो चुकी 5 मौते

देशभर में COVID के मामले दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे हैं, आपको बता दें की रविवार को मरीजों की संख्या बढ़कर 3742 हो चुकी है और ये सबसे ज्यादा केरल में पाए जा रहे है। इस वक़्त कोविड के मामले पिछले सात महीनों में सबसे ज्यादा हैं।
चलिए आपको बताते हैं सबसे ज्यादा मामले कहा पर हुए हैं

महारष्ट्र में कविड के नए पचास मामले आये हैं और बात करें अगर थाने की तो तीस नवम्बर से लेकर किये गए बीस नमूनों की जाँच में अब तक JN -1 के पांच मामले सामने आये है। रविवार को एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया की Covid – 19 के अंडर होने वाले मरीजों का ट्रीटमेंट की संख्या 28 हो गई है , कहा गया हैकि इनमे से सिर्फ दो मरीजों का ही इलाज अस्पताल में हो रहा है बाकि सबको उनके घरो से ही ट्रीट किया जा रहा है | नॉएडा में कोरोना का केस सामने आया इसके साथ ही अब दिल्ली एनसीआर में भी कोविड का एक मामला समाने आया है , आपको बता दें की उत्तर प्रदेश के नॉएडा में पिछले चौबीस घंटे में दो मामले नजर आये है , अभी तक इनका उपचार घर से होम आइसोलेशन से किया जा रहा है.

Read More: Click Here

WHO ने बढ़ते कोरोना के मामलो को मध्यनज़र रखते हुए सभी देशो को निगरानी रखने का आदेश दे दिया है WHO ने दक्षिण – पूर्व एशिया देशो को JN -1
से हो रहे श्वास संबंधित होने वाले रोगों पर कड़ी सुरक्षा रखने का आदेश दिया है और साथ ही दक्षिण – पूर्व एशिया देश के क्षेत्रीय डॉक्टर खेतरपाल सिंह को कहा है कि ये वायरस विश्व स्तर पर फैलता है और JN – 1 का खतरा कम है तो शुरुआत से हमे इसके रुकाव के लिए निगरानी रखनी चाहिए और इसके विकास को कम रखना चाहिए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *