फ़्रांस में मानव तस्करी में फसे 300 से ज़्यादा भारतीयों को मिलेगी आज राहत

फ़्रांस में मानव तस्करी के संदेह से एक फ़्लाइट तीन दिन से रोकी गयी है जिसकी उड़ान सोमवार को भरी जाएगी। आपको बता दें फ्लाइट में तीन सौ से ज्यादा यात्री हैं जिनमे से ज़्यादातर भारतीय हैं , रविवार को फ़्रांस के समाचार टेलीविज़न और रेडिओ प्रसारण से इसकी जानकारी प्राप्त हुई है , फ़्रांस के मीडिया ने बताया की विमान को जाने देने की आज्ञा के बाद फ्रांस के न्यायधीशों ने प्रक्रिया में अनिमियतता के कारणों से तीन सौ से ज़्यादा यात्रियों को रोके जाने मामले की सुनवाई रोक दी ,
फ्रांस में मानव तस्करी के संदेह पर रोकी गयी हवाई जहाज की तीन सौ से ज्यादा भारतीय सवारिया भरी थी उसमे मानव तस्करी का संदेह हुआ यह गुरुवार को पेरिस से एक सो पचास किमी की दूरी पर वेट्री हवाई अड्डे पर रोक दी गयी फिर इन तीन सो यात्रियों की पूछताछ चार फ़्रांस के नायधीशो के द्वारा की गयी। इस जाँच को इसलिए किया गया की ये मानव तस्करी का संदेह इसमें हुआ। बताया जा रहा है की प्लेन अपनी उड़ान सोमवार को भरेगा पर जानकारिनाही कब और कहाँ जाएगा , विमान को भारत ले जाया जा सकता है इसका गंतव्य निकारगुआ था तो हो सकता है वहां सभी यात्री जा रहे थे उसके बाद इसे वापसी में दुबई छोड़ा जाएगा जहाँ से इसने उड़न भरी थी

Read More: Click Here

विमान मेंसवार यात्रियों ने अपने परिवार जनो के साथ भी सम्पर्क किया था कुछ यात्रिओ ने तो शरण देने का भी अनुरोध किया। और कुछ नावालिग पाए गए जिनकी संख्या ग्यारह है उनको हिरासत में रख लिया था शुक्रवार से जो की अपने माता पिता के बिना सफर कर रहे थे , जानकारी के लिए बता दें की विमान का स्वामित्व रोमानियई चार्टेड कम्पनी के पास है , इस कम्पनी की अधिवक्ता लिलियाना बाकायोको ने मानव तस्करी से इंकार कर दिया है और उन्होंने बताया की यह पार्टनर कम्पनी से विमान को रेंट पर लिया है इसके दस्तावेज से जुड़े हर कार्यो को वही करते हैं और उड़न से अड़तालीस घंटे पहले यात्रियों की पासपोर्ट के जानकारी कम्पनी को देती है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *