चक्रवात मिचोंग टकराने वाला है आंध्र के तट से

बंगाल खाड़ी के ऊपर बना हुआ चक्रवात मिच्नोंग अब बहुत ही गंभीर तूफान में बदल चूका है। अब मंगलवार को इसके अंदर प्रदेश से टकराने की उम्मीद है। अब तक देखने को मिल रहा है की बंगाल की दक्षिण -पूर्वी खाड़ी और उससे जुड़े हुए दक्षिण अंदमान सागर उससे ऊपर का बना हुआ दृश्य डिप्रेशन का कारण बना हुआ है। चेन्नई में भी भरी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं और इस तरह के खराब मौसम के चलते अलग घटनाओ से लगभग पांच मौते हो चुकी हैं।

एयरपोर्ट के हालत

चेन्नई एयरपोर्ट के भी बुरे हालत हैं सब जगह पानी भरा हुआ है , रनवे पर भी पानी भरा हुआ है जिसके चलते कई उड़ाने भी रद करदी गयी हैं बहुत साडी फ्लाइट्स को भी डाइवर्ट कर दिया गया है।

Read More: Click Here

भारत मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु पिछले कुछ दिनों से बहुत खतरनाक मौसम के हालत से जूझ रहा है बहुत तेज बारिश हो रही है और अब मिचयोंग चक्रवात भरी तूफान में बदलने जा रहा है। तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के बहुत से जिलों में भारी बारिश की चेतावनी गयी है। आंध्र प्रदेश की सरकार ने 8 जिलों में नोटिस जारी कर दिया और सोमवार को पुड्डुचेर्री के कई इलाको में धरा 144 लागु कर दी गयी है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *