यूपी सरकार ने किया अपना कैलेंडर लांच

यूपी सरकार ने 2024  का कैलेंडर जारी कर दिया है सरकार ने सोमवार को इस कैलेंडर में पड़ने वाली 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह की जयंती पर भी छुट्टी घोषित कर दी गयी है।  इस कैलेंडर के अनुसार आने वाले साल में कुल 24  सार्वजानिक अवकाश पड़ने वाले हैं और 29  दिन निर्बंधित अवकाश हैं जैसे की सबको मालूम है की 31 मार्च को क्लोजिंग होती है 1 अप्रैल को सभी बैंक , कोषाघरो  और उपकोषाघरो में अवकाश रहेगा। 

उत्तर सरकार ने भी कहा है की यदि कोई छुट्टी , त्यौहार, महापुरुषों की पुण्यतिथि एक दिन पर अति है तो उसके लिए अलग अलग से छुट्टी घोषित नहीं की जाएगी।  इसके अलावा 17 जनवरी को पड़ने वाले गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के दिन और 24  को होने वाले गुरु तेग बहादुर  के शहीदी दिवस पर भी सरकारी छुट्टी रहेगी।  

सरकारी छुटियाँ 

योगी सरकार द्वारा मोहममद अली हजरत के जन्म दिवस ,गणतंत्र  दिवस , महाशिवरात्रि , होलिका दहन, होली, गुड फ्राइ़डे, ईद-उल-फितर, डॉ. अंबेडकर के जन्मदिवस, राम नवमी, महावीर जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, ईदुज्जुहा  जिसको बकरीद भी कहा जाता है , मोहर्रम, स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन इस तरह के सब छुटियो पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया।

Read More: Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *