इस्राईल ने गाज़ा पर फिर से दर्जनों लाशे गिरायी

इस्राईल ने ग़ज़ा पर फिर से दर्जनों लाशे गिरायी

आपको बता दें कि हमास और इजराइल के बीच में युद्ध लगातार चल रहा है , शनिवार को इजराइल के द्वारा हुए गाज़ा पर हुए हवाई हमले से गाज़ा में कई लोगो कि जान गयी है। फिलिस्तान के मीडिया ने बताया कि ओल्ड गाज़ा के जबालिया स्थित दो घरो पर हमला हुआ , इस हमले में करीब करीब चौदह लोगो कि जान गयी इसके साथ इसी क्षेत्र में एक और घर में हमला हुआ जिसमे भी दर्जन लोग मरे गए। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि अब अमेरिका ने इजराइल को युद्ध में कमी लाने को कहा है और ये भी कहा है कि सिर्फ गाज़ा के लीडर्स के घरो को ही निशाना बनाये

ये कहना मुश्किल होगा कि कितने लोग मरे गए हैं क्योंकि फिलिस्तानी मीडिया के अनुसार काफी लोग मलबे के निचे भी दबे मिलेंगे , तो इधर इजराइल का कहें है कि उसने गाज़ा के स्कूल्ज में छिपे हुए आतंकवादियों को मार गिराया है। खान यूनिस में हथियारों से भरे अपार्टमेंट पर भी छापेमारी हुई। अमेरिका के अधिकारी ने बताया कि जो बाइडेन के नेशनल सुरक्षा सलहाकार जेक ने गुरुवार और शुक्रवार को इजराइल का दौरा किया।

Read More : Click Here

इस्राईल के सुरक्षा बलों ने ग़ज़ा के शेजए जिले के तीन बंधकों को अपने लिए खतरा समझकर उनको मर गिराया। इस्राईल के प्रधानमंत्री ने कहा कि ये एक असहनीय त्रासदी है। आपको बता दें कि इस्राईल हमास युद्ध में मरने बालो कि संख्या 18787 है जो जो कि हो सकता है आगे भी बढ़े

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *