संसद में स्मोक अटैक करने वाला एक और शख्स गिरफ्तार

संसद में स्मोक अटैक करने वाला एक और शख्स गिरफ्तार

संसद के बीच में हुए सबसे बड़े सुरक्षा में उलंघन करने वाले छठे आरोपी को भी पदक लिया गया है। जो कि शनिवार को ही पकड़ा गया है।
तो आपको बता दें कि आरोपी को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट के सामने पेश किया गया और आरोपी को पुलिस की कस्टडी में सात दिन तक रखा जायेगा।

पुलिस ने कई घंटो तक आरोपी से पूछताछ कि फिर उसको गिरफ्तार किया पुलिस का कहना है कि उसका उद्देश्य देश में अराजकता फैलाना है। यह राजस्थान ले नागौर जिले का रहने वाला है और तरह दिसंबर को इधर आया था दिल्ली में , दूसरी ओर लोकसभा स्पीकर ओम विरला ने सभी सांसदों को संदेश भेजा है कि इस मामले कि सख्ती से जाँच कि जाए

Read More: Click Here

पुलिस कि जाँच से पता चला कि महेश राजस्थान में छिपा हुआ था और जो पहले आरोपी गिरफ्तार हुए हैं उन सबके फोन्स को जलाने में इसने ही मदद कि थी। महेश और नीलम दोनों ही सम्पर्क में थे आपको यद् दिला दें कि नीलम जो संसद के बहार विरोध प्रदर्शन कर रही महिला थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *