संयुक्त राष्ट्र के द्वारा गोलन हाइट्स पर इजराइल के विरुद्ध प्रस्ताव आया

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इजराइल और हमास के मध्य हो रहे युद्ध के बीच के एक अहम प्रस्ताव पारित किया है । इस विषय पर ये कहा गया है कि सीरिया के गोलन हाइट्स से इजराइल अपना कब्जा हटा ले। ये अहम बात है कि भारत ने भी इस बात के लिए हामी भर दी है , उसी जगह आठ देशो ने इसका खिलाफ विरोध किया हैऔर 62 देश जो कि वोटिंग्स हे दूर रहे , यह वह एरिया है जिसे यहूदियों के राष्ट्र इजराइल ने 1967 के छह दिवसीय युद्ध में सीरिया पर कब्जा कर के रखा है।

गोलन हाइट्स को लेकर आए प्रस्ताव पर लगभग 91 देशो ने सपोर्ट किया है सन 1967 को इजराइल ने इस पर कब्जा कर लिया था। 6 दिनों तक चल रहे इस युद्ध में के बाद उस इलाके में रहने वाले काफी लोग सीरिया छोड़ कर चले गए और दोबारा फॉर से 1973 में सीरिया ने गोलन हाइट्स पर कब्जा करने कि कोशिश करी पर इसमें उसको निराशा ही हाथ लगी।

Read More: Click Here

और ठीक उसी के बाद 1974 के बाद दोनों देशो में युद्ध विराम दिया गया था जबकि एक बार फिर से 1981 में इजराइल ने गोलन हाइट्स को अपने साथ मिलाने कि एकतरफा कोशिश कि थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *