3 ईडी ने की हेराल्ड हाउस पर छापेमारी 

राष्ट्रीय हेराल्ड के मामले में ED ने जाँच पड़ताल करते वक़्त 750 करोड़ की सम्पति जप्त कर ली। इसमें बताया जा रहा है की एजेएल की सम्पति 661.68 करोड़ है ओर दूसरी तरफ यंग इंडिया की 90.21 करोड़ की प्रॉपर्टी  इक्विटी शेयर्स में चल रही है।  इस तरह की जाँच पड़ताल से कांग्रेस सरकार बहुत नाराज देखी जा रही है।  ईडी ने एकस प्लात्फ्रोम पर खुलकर अपनी इस जाँच पड़ताल क बारे मैं जानकारी दी है और बता रहे है की राष्ट्रीय हेराल्ड ने जुडी हुई दोनों कंपनियों ने मनी लॉन्ड्रिंग के तरिके से पैसा कमाया है ओर यही कारण है की  एजेंसी ने एजेएल मुंबई ओर दिल्ली वाली दोनों कंपनीस को फ्रीज़ क्र लिया है। अब कंग्रेस का कहना है की अब भाजपा को अपनी हर का दर है  इसीलिए ईडी के जरिये ऐसी करवाई करवाई जा रही है। 

सोनिया गाँधीओर राहुल गाँधी  का नाम भी इस करवाई में जोड़ा जा रहा है इसलिए यह मामला इतना बढ़ चढ़ कर सामने आया है।  इसके अतिरिक्त कांग्रेस के अध्यक्ष मलिक्काअर्जुन से भी कुछ तीखे सवाल पूछे गए है। आपको बता दें की की ईडी ने बुधबार (3  ऑगस्ट 2022 )|

Read More: Click Here

को दिल्ली में हेराल्ड हाउस में युंग इंडियन कार्यालय को बंद कर दिया। इसके अलावा आदेश पात्र भी बहार रखा था जिसमे लिखा गया था की इस कार्यालय को बिना आज्ञा के नहीं खोला जाएगा।  नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़े दिल्ली में और भी 12  जगाओ पर रेड मारी  गयी और एक दिन की इस करवाई में कांग्रेस के कुछ दिगज्ज नेताओ पर भी उलंघन करने का आरोप है। 

अगर हम केस के हवाले से बात करें तो BJP नेता और वकील सुब्रमणियम स्वामी ने 2012  के कोर्ट में दायर किये गए आवेदन पर आरोप लगाया है की कुछ नेताओ के द्वारा यंग इंडियन लिमिटेड केद्वारा असोसिएटेड जनरल लिमिटेड का अधिग्रहण करा। उनका कहना है की यह सब हेराल्ड हाउस की 2000 करोड़ वाली बिल्डिंग को पाने के लिए हुआ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *