टीम इंडिया ने टी-20 मैच में  ऑस्ट्रेलिया को हार का रास्ता दिखाया 

भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज  में अभी  तक 3 -1 की बढ़ोतरी से अजय हासिल की है आपकी  जानकारी के लिए बता दें की भारत की टीम ने 1 दिसंबर को चौथे टी-20 मैच में रायपुर के स्टेडियम में खेले गए मैच  में ऑस्ट्रलिया को 20  रनो से हराया इस तरह से भारत ने ऑस्ट्रेलया के विरुद्ध निरंतर तीसरी टी-20 सीरीज अपने नाम की।  भारत ने ऑस्ट्रेलया के विरुद्ध  लास्ट टाइम द्विपक्षीय  टी-20 सीरीज 2019  में गवां दी थी। पर इसके बाद भारत ने साल 2020  ऑस्ट्रेलया के विरुद्ध 2 -1 , 2 -1 से सीरीज अपने नाम की थी और सबसे खास बात यह की भारत ने टी-20  मैचों में सबसे ज़्याद मैच जितने वाली टीम भी बनी भारत ने 135  मैच अपने नाम किये। इस मैच की शुरुआत ऑस्ट्रेलया टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदवाजी करने का निर्णय किया ।  तो अब भारत की बरी थी टीम ऑस्ट्रेलिया को टारगेट देने की जिसमे टीम भारत ने 20  ओवेरो 9 विकटो पैर 174  रन बनाये वही टीम ऑस्ट्रेलिया  20  ओवेरो 7 विकटो पैर 154 रन ही बना पाई 

रन रेट 

अगर हम बात करें की किस खिलाडी ने कितने रन बनाये तो , आपको बता दें दीपक चाहर ने उन्होने 4 ओवेरो में 44 रन बनाये परन्तु वह विकेट लेने में असफल रहे , इसके साथ आवेश खान ने 4  ओवेरो में 33  रन बनाकर एक विकेट भी ले गए। 

Read More: Click Here

टीम ऑस्ट्रेलया में मैथ्यू ने सबसे ज़्यादा रन बनाये जिनका आंकड़ा था केवल 36  रन जिसमे की उन्होने 23  गेंद 2 चौके और 2 छके मारे, हेड 31 , डेविड 19  और , मैथ्यू शार्ट ने 22  रन बनाये और आउट हो गए।  दोनों टीमों में मुकावला बहुत जबरदस्त रहा , ऑस्ट्रेलया टीम  को लास्ट के ओवर में 10  रनो की जरुरत थी तो वहीँ ओवर फेंकने ए अर्शदीप ने  ऑस्ट्रेलया  के हाथो से जीत छीन कर उनको पवेलियन का रास्ता दिखाया 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *