बैठक में DMK के नेता पर भड़के नितीश कुमार , नहीं दी मीडिया ब्रीफिंग

बैठक में DMK के नेता पर भड़के नितीश कुमार , नहीं दी मीडिया ब्रीफिंग

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दाल यूनाइटेड (JDU) नितीश कुमार बौखला के बोले जब द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK ) के नेता टीआर बालू ने मंगलवार को INDIA गठबंधन कि 3 घंटे चलने वाली बैठक में उन्हें हिंदी भाषणों का अनुवाद करने के लिए कहा। आपको बता दें कि जब नितीश कुमार बैठक को सम्बोधित कर रहे थे तो उस वक्त वहां पर (DMK ) सुप्रीमो एमके स्टालिन और टीआर बालू भी थे।

क्यों भड़के नितीश कुमार

रिपोर्ट्स के अनुसार नितीश बैठक को हिंदी में सम्बोधित कर रहे थे , वहीँ बैठक में बैठे हुए टीआर बालू बालू जो कि भाषण को समझ पाने समर्थ नहीं थे उन्होंने दूसरी तरफ बैठे हुए राष्ट्रीय जनता दल के राजसभा संसद मनोज झा से पूछा कि क्या वह भाषण का नुवाद कर सकते हैं। तो उसी समय मनोज झा ने नितीश कुमार से आज्ञा ली कि वह अनुवाद कर सकते हैं ? तो इस बात पर नितीश कुमार भड़क गए और कहने लगे हम अपने देश को हिंदुस्तान कहते हैं और हमे अपनी राष्ट्र भाषा ही नहीं आती है , हमे भाषा आनी चाहिए तथा भाषण का अनुवाद नहीं होगा , इस बैठक को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और सीटों के बटवारे के लिए किया गया था ताकि इंडिया गठबंधन की रणनीति बना ली जाए।

Read More: Click Here

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार मीटिंग खत्म होने के बाद तुरंत निकल गए , वह मीडिया ब्रीफिंग के लिए भी नहीं गए। और ममता बनर्जी कांग्रेस अध्यक्ष को सीट बंटवारे सिमित गठित कर उसका संयोजक बनाने वाले प्रस्ताव को लेकर भी नाराज थे यही एक कारण था कि जब नितीश कुमार को बोलने का प्रस्ताव मिला तो उन्होंने अपने लिए कोई मांग नहीं रखी। इसके सह आपको बता दें कि मीटिंग में कौन-कौन से नेता मौजूद थे जैसे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी , तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन , नितीश कुमार, अखिलेश यादव, टीआर बालू, लालू प्रसाद यादव समेत अन्य नेता मजूद थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *