Covid -19 के नए वेरिएंट जन-1 के लिए हुई स्वास्थ्य समीक्षा बैठक :कहा तेजी से फ़ैल रहा है

कोरोना के नए वेरिएंट का फिर से देशभर में आतंक अब तक हो चुकी 5 मौते

आपको बता दें कि केरल में कोरोना का नया वैरिएंट JN -1 आया था इसको देख देश के सभी भागो में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिए गए है , केंद्र सरकार भी इसको लेकर काफी अलर्ट हो गयी है क्योंकि यह वेरिएंट बहुत ही तेजी से फ़ैल रहा है बुधवार को सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों को बुलाया गया था और बैठक हुई आपको बता दें कि फैलता तेजी से है पर WHO का कहना है कि यह जय खतरनाक नहीं है।


जब केंद्र कि स्वास्थ्य समीक्षा बैठक हुई तो केरल में पहला कोरोना का सब वेरिएंट आने पर सबने चिंता जताई और इसको आगे फैलने से रोकने के लिए अलर्ट जारी कर दिया। इस बैठक में स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्री मसुख मंडविया सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशो के साथ बैठकर स्वास्थ्य समीक्षा बैठक की जिसमे समिल्लित होने वाले एसपी सिंह बघेल, पवार थे , इस बैठक में केंद्र स्वाथ्य सचिव सुधांश पंत ने देश में चल रहे कोरोना के वेरिएंट के बारे में सब कुछ विस्तार से बयान किया।

Read More: Click Here

इस बैठक को शुरू करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस का सहारा लिया गया , इस बैठक के दौरान मंडविया के आने पर सभी राज्यों और केंद्र शासित परेशो ने श्वसन से संबंधित रोगो से निपटने के लिए सतर्कता बरतने को कहा, और ये भी कहा कि Covid पर पूरी तरह से नजर रखी जाये।

WHO ने क्या बयान दिया

WHO का कहना है कि अब तक कोरोना के जो भी वेरिएंट आयें हैं इनमे JN -1 कम खतरनाक साबित हो रहा है , न्यूज़ एजेंसी रायटर्स का कहना है कि जो टीके अभी मौजूद हैं उनसे Covid – 19 वायरस और उसके अन्य सर्क्युलेटर वैरिएंट्स से होने वाली खरनाक बीमारी और मौत से बचाते हैं। पर विश्व संगठन ने सदस्य देशो से मजूबत अलर्ट और निगरानी इसके साथ सीक्वेंस शेयरिंग जारी रखने कि बात की है क्योंकि वायरस तेजी से फ़ैल रहा है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *