फिर से यात्रा पर जा रहे हैं राहुल गाँधी ये यात्रा होगी भारत न्याय यात्रा

राहुल गाँधी अब आम चुनाव से पहले एक और यात्रा पर निकल रहे हैं , यह यात्रा शुरू गिगी चौदह जनवरी को मणिपुर से मुंबई तक और ये बीस मार्च तक चलेंगी , यह यात्रा चौदह राज्यों से गुजर कर पूर्वोत्तर भारत से होकर भारत के पश्चिमी भाग को जोड़ेगी। इस यात्रा पर पर चर्चा काफी समय से चल रही थी जो अब जाकर शुरू होने वाली है। राहुल गाँधी का कहना है कि रणनीति के हिसाब से इसकी शुरुआत मणिपुर से कि जाएगी , जहाँ पर भीषण दंगे होने लगे थे। कांग्रेस दंगो के मामले से भाजपा को घेरने कि शुरुआत करेंगी और ऐसा है कि ये प्लान महारष्ट्र तक जाएगी।


खबरों के मुताबिक यात्रा हाइब्रिड मोड़ पर रहेगी यानि पैदल यात्रा नहीं रहेगी , इस यत्र में राहुल गाँधी का मकसद है आम लोगों से बातचीत करना और सामाजिक संघठनो पर लोगों से बात करना। आपको बता दें पिछले साल भी राहुल गाँधी ने एक यात्रा कि थी जो कि कन्याकुमारी से होकर श्रीनगर तक गयी थी। यह यात्रा एक सौ पचास दिनों में पेंतालिस सौ किमी तक की थी जिसमे कुछ महत्वपूर्ण राज्य छूट गए थे अब कांग्रेस का मैन फॉक्स उनको कवर करने के लिए भी है , ये सब कांग्रेस लोकसभा चुनाव से पहले इस तरह की यात्रा से अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिश करेगी।

क्या रहेंगे रूट

आपकी जानकारी के लिए बता दें इकीस दिसंबर को कांग्रेस वर्किंग कमीटी थी , इस मीटिंग में नेताओ की मांग थी की राहुल गाँधी को अगली यात्रा पर जाना चाहिए , पार्टी के महासचिव बेणुगोपाल ने बताया की 14 जनवरी को मलक्कार्जुन खड़गे इम्फाल से यात्रा के लिए हरी झंडी दिखाएंगे यात्रा का रूट बताते हुए उन्होंने कहा की यात्रा 14 से होकर 85 जिलों से होकर जाएग।

Read More: Click Here

यात्रा की शुरुआत मणिपुर से होते हुए नागालैंड और असम , मेघालय और फिर बंगाल जाएगी इसके बाद बिहार , झारखंड , ओडिसा, छत्तीसगढ़, यूपी , एमपी का रूट बनेगा सिर्फ यही नहीं मध्यप्रदेश से होकर राजस्थान , गुजरात और फिर महाराष्ट्र जाएगी । इस प्रकार से पूर्व उत्तर से निकली यात्रा भारत के पश्चिमी हिस्स्सो तक जाएगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *