वैष्णो माता दर्शन के लिए श्रद्धालुओं ने तोडा दस साल का रिकॉर्ड

बैष्णो देवी मंदिर इस साल यात्रिओं ने मंदिर के दर्शन करने के लिए तो रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं , इस साल मंदिर में देवी माँ के दर्शन के लिए 93.50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुँच चुके हैं और या लगभग दस साल बाद हुआ है मादित्र के अधिकारियो का कहना है की हेर दिन करीब – करीब 37 से 44 हजार तक सैलानी पहुँच चुके हैं और वो यह भी कह रहे हैं हमे आशा है की इस साल के अंत तक पचास हजार प्रतिदिन यात्री आ सकते हैं।
माँ वैष्णो देवी का मंदिर रियासी जिले में त्रिकुटा की पहाड़ियों में स्थित हर दिन लाखो लोग मंदिर में दर्शन हेतु आ रहे हैं आपको बता दें की साल 2013 में 93.24 लाख लोग मंदिर में दर्शन को आये थे जबकि इस साल ये आंकड़ा पार हो गया है।

कैसे टूटा दस साल का रिकॉर्ड

मंदिर प्रशासन प्रमुख अंशुल गर्ग ने कहा की साल 2013 में 93.24 में रिकॉर्ड तोड़ने के साथ यात्रियों की आबाजाही इस साल पिछले दस सालों में सबसे ज्यादा हुई है , तीर्थयात्रा में सबसे ज्यादा आंकड़े साल 2012 , 1,04,08,459 श्रद्धालु पहुंचे और साल 2011 के आंकड़ों की बात करे तो 1,01,15.647 थे , ये एक तरह से चमत्कार है की हेर दिन श्रद्धालु के आने की संख्या 35 – 40 हजार तक है और हम उम्मीद करते हैं की यह संख्या 50 हजार तक जाने वाली है तो कुल मिला कर इस साल वैष्णो माँ के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 95 लाख तक हो जाएगी।

Read More: Click Here

आपको बता दें मंदिर में भी श्रद्धालुओं के लिए फैसिलिटीज पहले से ज्यादा बढ़ा दी गयी हैं , जिसमे माता वैष्णो देवी भवन और दुर्गा माँ में स्काईवॉक भी समीलित हैं , आपको बता दें की स्काईवॉक और एक पार्वती भवन का उद्धघाटन राष्ट्रपति मुर्मू ने अक्टूबर माह में किया था , यहाँ कटरा में एक कॉल सेण्टर भी बनाया गया हैं यात्रियों की सुविधा के लिए जिसमे से दिन में लगभग 2500 कॉल अटेंड किये जाते हैं जिससे दुनिया भर के कस्टमर्स की मंदिर हेतु मदद की जाती हैं , और खास बात ये हैं की अक्टूबर में उपराजयपाल द्वारा श्रद्धालुओं के लिए लाइव दर्शन की सुविधा भी की जा चुकी हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *