इनकम टैक्स को बरामद हुए 353 का हिसाब दिया धीरज साहू ने ।

इनकम टैक्स को बरामद हुए 353 का हिसाब दिया धीरज साहू ने ।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी के बाद धीरज साहू अब सामने आये हैं और आपको बता दें की जबसे रेड पड़ी हुई तब से उनके अलग अलग जगहो से 353 करोड़ रूपए जब्त किया गए है। इतने सरे पेसो को गिनने के लिए बैंक ने अपने दर्जनों अधिकारी लगाए थे जिसके लिए पांच दिन का समय लग गया। जब तक छापेमारी हो रही थी वह दिल्ली में थे और डर के मरे सामने नहीं आये। अब जबसे वह सामने आये हैं तबसे उन्होंने जो पैसे उनसे पाए गए हैं उनके बारे में भी बता रहे हैं।

क्या कहना है धीरज साहू

धीरज साहू ने कहा में पीछे 30 -35 सालो से राजनीती में पर मेरे साथ इस तरह की घटना पहली बार घटित हुई है। मुझे हमेशा इस बात की चिंता सताती रहती थी की मेरे साथ इस तरह की कोई घटना न हो। इस सबसे मेरे दिल को ग़हरी चोट पहुंची है क्योंकि में ऐसे परिवार से सम्बन्ध रखता हूँ जहाँ मेरे पिता जी लोगों की सेवा करने में विश्वास रखते थे। अब जब विवाद हो ही गया है तो में आपको बता दूँ कि मेरे परिवार ने विकास के काफी काम किये हैं , बहुत सरे शिक्षा केंद्र यानि कि स्कूल कॉलेज भी खोले पर अब जो हुआ है उसे देख मेरा मन आहत हुआ है।

Read More : Click Here

अब में आपके सामने एक और खुलासा करना चाहता हूँ हम लोग पिछले सौ सालो से शराब का व्यापर कर रहे हैं जिससे हमने सरकार को काफी रेवेन्यू दिया है ये सारा पैसा मेरी ही कंपनी का है , हम लोग 6 भाई हैं सबके बचे हमारे फॅमिली बिज़नेस से जुड़े हुए हैं। आपको बता दूँ कि जो केश मिला है वो सब शराब के व्यापर से आया है क्योंकि श्राव का सारा लेन- देन केश में ही होता है। ये सब हमारी कंपनी का पैसे है न कि सरकार का।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *