जेएसएससी सीजीएल हजारो पद के आवेदन रद्द

जेएसएससी सीजीएल हजारो पद के आवेदन रद्द

झारखण्ड के स्टाफ सिलेक्शन कॉमिशन चयन आयोग CGL एग्जाम 2023 के पचासी हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द कर दिए गए और जितने भी आवेदन रद्द हुए हैं उनकी गिनती 58077 से ज्यादा अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द कर दिए गए हैं जो कि बहुत ही शॉकिंग बात है इन्होने रेगिस्ट्रशन कि प्रक्रिया भी पूरी नहीं कि थी। आपको बता दे कि लगभग एक हजार ऐसे लोग हैं जीके फोटो और सिग्नेचर भी अपलोड नहीं हुए।
24683 के परीक्षा शुल्क देने के बाद फोटो और सिग्नेचर ही अपलोड नहीं हुए बहुत से लोगो के नाम , पिता का नाम , डेट ऑफ़ बर्थ ऐड कर एक से अधिक ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभियर्थियों के 1136 आवेदनों को रद्द कर दिया गया।
वहीँ दूसरी और क्षेत्रीय जनजातीय भाषा का चुनाव नहीं करने के चलते 94 और आरक्षण श्रेणी , दिव्यांग परिवर्तन करने के बाद अनुमय अंतर राशि का भुगतान न करने को लेकर 34 आवेदन पत्र रद्द कर दिए गए ।’

Read More: Click Here

जानकारी के मुताबिक जेएसएससी सीजीएल अब 21 जनवरी और 28 जनवरी को शुरू हो सकती हैं इस के जरिये अब कुल 2025 तक पद भरे जायेंगे। शुक्रवार को कुछ छात्रों ने जेएसएससी के बहार प्रदर्शन किया इतना ही नहीं एक छात्रा ने तो सुसाइड करने कि भी कोशिश की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *