लोकसभा की सुरक्षा दायरे को तोड़ 2 युवक पीले धुंए के साथ अंदर घुस गए

संसद में स्मोक अटैक करने वाला एक और शख्स गिरफ्तार

हाल ही की आपको खबर बता दें की शीतकाल सत्र की लोकसभा बैठक में आज जो की आठवां दिवस है। अचानक से 2 शख्स अंदर घुस गए जिससे सदन की करवाई बीच में ही रुक गयी। बाईट मंगलवार को राजयसभा सदन में चीफ निर्वाचन को एक्ट करने को लेकर बड़ा हंगामा मचा और सदन से बाहर का रास्ता दिखा दिया ।
इसी बात को लेकर कंदरिया मंत्री स्मृति ईरानी और मेघवाल भी इस पर अपना वयान राजयसभा में देंगे। तो वहीँ कांग्रेस के संसद कीर्ति चिदंबरम ने कहा की अचानक से बीस साल के दो युवक सदन में क्या चल रहा है देखने हेतु अंदर घुस गए। उन दोनों के हाथ में हमने कनस्तर देखे जो की लगातार पीला धुआं छोड़ रहे थे। एक ने अध्यक्ष की कुर्सी की जाने का पर्यटन किया और कुछ नारे भी लगा रहे थे। हम ये देख रहे थे की यह धुआं ज़हर भरा भी हो सकता था।

Read More : Click Here

जरूरी बातें

यह हमारी सुरक्षा का उलंघन है जैसे की हम देख रहे ठीक इसी दिन 13 दिसंबर 2001 को भी सदन पर हमला हुआ था। दिल्ली पुलिस ने कहा की ट्रांसपोर्ट भवन के सामने महिला और पुरुष जोर जोर से विरोध प्रदर्शन के नारे लगा रहे थे इसी धुंए के साथ उनको हिरासत में ले लिया गया है। जो दो युवक पड़के गए हैं उनमे से एक का नाम सागर है। इनके पास बीजेपी संसद प्रताप सिंह के नाम के विजिटर पास भी मिले

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *