15 फरवरी से शुरू होंगे सीबीएससी के दसवीं बारहवीं के एग्जाम शुरू आगयी है डेटशीट

बोर्ड एग्जाम वाले स्टूडेंट्स के लिए खबर आ चुकी है की 2024  में होने वाले सीबीएससी  एग्जाम की डेटशीट का एलान कर दिया है। बच्चो के पेपर पंद्रह फरवरी को शुरू होने वाले हैं , इसमें दसवीं क्लास के एग्जाम 13 मार्च और कक्षा 12  के एग्जाम अप्रैल 2  तक चलेंगे इसके साथ हे एग्जाम का समय सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होगा। 

दसवीं क्लास की डेटशीट 

10  क्लास के एग्जाम पंद्रह फरवरी को शुरू होंगे जिनमे संस्कृत,  हिंदी , इंग्लिश का एग्जाम इन तरीको पैर होगा 19 , 21 , 26  को होंगे और साइंस, सोशल साइंस, मैथ्स, कम्यूटर 2 , 7 , 11  ,13  मार्च को होंगे 

वारहवी क्लास की डेटशीट 

वारहवी कक्षा के एग्जाम भी 15  फरवरी से हे शुरू होंगे उनकी डेट शीट कुछ इस प्रकार रहेगी , 15  एन्टेर्प्रेनुएरशिप और फिजिकल एक्टिविटी , बायोटेक्नोलॉजी, हिंदी ,कॉस्ट एकाउंटिंग , इंग्लिश , रिटेल, वेब एप्लीकेशन, केमिस्ट्री , फाइनेंसियल मार्किट मैनेजमेंट , भूगोल की डेटशीट  रहेंगी 16 , 19 , 21 , 22 , 23 ,27 ,28 , 29 यह रहेगी फरवरी में होने वाले एग्जाम की डेट और अब मार्च में होने वाले लिखे गए हैंजैसे की फिजिक्स, पेंटिंग, गणित , फैशन स्टडीज, फिजिकल एजुकेशन, होम साइंस, साइकोलोग्य, एग्रीकल्चर , मार्केटिंग,इकोनॉमिक्स , बायोलॉजी, टूरिज्म , राजनीती विज्ञानं , अकाउंट, मास्स मीडिया स्टडीज, बिजनेस स्टडीज, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन , हिस्ट्री , और कंप्यूटर साइंस इनके डेट्स हैं 4,6,9,11,12,13,15,16,18,19,20,22,23,26,278,28,2  अप्रैल को एग्जाम खत्म होंगे।  

Read More : Click Here

सीबीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने एग्जाम की डेटशीट पहले ही जारी करदी ताकि विद्यार्थियों को पूर्ण रूप से तयारी करने का पहले से ही मौका मिल जाये।  उन्होंने परीक्षा के बीच में प्रायपत समय देने की कोशिश की है ताकि स्टूडेंट्स को पढ़ने का पूरा टाइम मिल सके 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *