वाराणसी में एक और बंदे भारत होगी शुरू : पीएम नरेंद्र मोदी

वाराणसी में एक और बंदे भारत होगी शुरू : पीएम नरेंद्र मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाराणसी से दिल्ली के लिए शुरू कि एक नयी बन्दे भारत ट्रेन , सूत्रों का यह भी कहना है कि दिसंबर 18 को पीएम मोदी दिल्ली-वाराणसी रूट पर एक और बन्दे भारत ट्रेन शुरू करेंगे दोनों बन्दे भारत के बीच का समय अलग अलग होगा।
रिपोर्ट के अनुसार दूसरी ट्रेन इसलिए चलाई जा रही है क्योंकि इस रूट पर इस ट्रेन कि बहुत मांग बताई जा रही थी जिसके चलते एक और ट्रेन शुरू करनी पड़ी। इस रूटपर जो पहले से चल रही बन्दे भारत है उस पर 100 प्रतिशत ओक्कुपेन्सी बताई जा रही थी तो हालत को देख कर दूसरी ट्रेन को चलाना जरूरी समझा गया। जानकारी के अनुसार एक ट्रेन का समय दूसरी ट्रेन से बिलकुल विपरीत होगा।

नयी दिल्ली से मौजूदा बंदे भारत 22436 सुबह छः बजे दिल्ली से रवाना होकर दोपहर के 2 बजे वाराणसी में पहुँचती है इसलिए तय हुआ है कि दूसरी ट्रेन दोपहर बाद यानि दिन के दूसरे हिस्से में दिल्ली से रवाना होगी। इसके साथ आपको बता दें कि अभी जो ट्रेन का रूट है वो इन दिनों में होता है रविवार, मंगलवार, बुधबार, शुक्रवार, शनिवार , इस ट्रेन कि 96 km प्रति घंटा है और इसकी कुल दूरी 769 किमी की होती है जिसे यह आठ घंटे में पूरी करती है। अधिकारी ने बताय की दूसरी ट्रेन का समय इसी के हिसाब से तैयार किया जाएगा।

Read More: Click Here

जरुरी सूचना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को लांच करने के साथ 17 -18 डिसम्बरको संसदीय क्षेत्र के दौरे पर होंगे और इसके साथ ही वह वाराणसी वबलि बन्दे भारत की लांच की घोषणा भी करेंगे। जो ट्रेन दिल्ली से वाराणसी जाती है वह लगभग 18 जिले कवर करती है और उम्मीद करते हैं की वाराणसी के रेलवे ट्रिब्यूनल की स्थापना का भी एलान पीएम कर सकते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *