RBI , HDFC और आईसीआईसीआई बैंक को उड़ाने की धमकी भरी ईमेल मिली

RBI यानि कि रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया को सोमवार पचीस दिसंबर 2023 को एक धमकी भरा ईमेल मिला , इस धमकी से भरे ईमेल में RBI , HDFC और ICICI बैंक को बम से उड़ने कि धमकी मिली जिसमे कि इन सभी दफ्तरों को बम से हमला करने कि धमकी रेसीव हुई है , इसके अतिरिक्त उसने मेल में केंद्रीय वित् मंत्री निर्मला सीतरमण (यूनियन फाइनेंस मिन्स्टर ) और RBI के गवर्नर शक्तिकांत दस के इस्तीफे की भी मांग की है।

पुलिस का कहना है इस ईमेल में टोटल ग्यारह जगहों पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है , इस ईमेल में कहा गया था की मंगलवार को दोपहर के समय ये बम का धमाका किया जाएगा।

Read More: Click Here

जहाँ – जहाँ हमले की आशंका थी वहां – वहां पुलिस ने जाकर छानबीन की पर कुछ भी नहीं मिला , इस शख्स के खिलाफ मुंबई के MRA मार्ग पुलिस में इस धमकी की जाँच हेतु केस भी दर्ज कर लिया है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *