पांच राज्यों के नतीजों से पहले शुरू हुई रिसोर्ट पॉलिटिक्स

हाल ही में पांच स्टेट्स में हुए चुनाव के एग्जिट पोल सामने आये हैं एग्जिट पोल की रिपोर्ट के मुताबिक़ राजस्थान, मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ में खतरनाक टककर नज़र आ रही है तो दूसरी ओर तेलंगाना की वोटिंग में कांग्रेस पार्टी बहुमत के नजदीक आती दिख रही है।
जब भी कहीं कांटे की टककर की होती है तो वहां रेजॉर्ट पॉलिटक्स में इसकी खूब चर्चा होती है , ऐसा कई बार होता है की विपक्ष दाल आरोप लगाते हैं की सरकारें एक दूसरे को तोड़ने का प्रयत्न करती हैं। पर इस बार कांग्रेस पहले से ही के चुनावो से कमर कस बैठी हुई है। वहीँ इस बीच कर्नाटक के उपमुख़्यमंत्री ने कांग्रेस के नेताओ को लेकर अपने मत्वपूर्ण बयान दिया है। शिव कुमार ने कहा अगर पार्टी के मुख्या अध्यक्ष आदेश देंगे तो पांच स्टेट्स के अधिकारिओ को हम संभाल लेंगे , यह उन्होने न्यूज़ चैनल से बात करते वक़्त कहा।

Read More: Click Here

एग्जिट पोल्स के मुताबिक इंडिया टुडे की रपोर्ट के अनुसार बीजेपी 80 से 100 कांग्रेस 86 से 106 और वहीँ इंडिया टीवी के सर्वे के अनुसार बीजेपी 80 से 90 और कांग्रेस 94 से 104 सीटें हासिल की हैं। मध्य प्रदेश में दैनिक भास्कर के मुताबिक बीजेपी 95 से 115 कांग्रेस 105 से 120 तो इस प्रकार सभी ने अपने अपने आंकड़ों की रिपोर्ट पेश की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *