रेवंत रेड्डी  बनेगे तेलंगाना के नए चीफ मिनिस्टर 

आज की ताजा  खबर में हमारी साइट आपको बताएगी की तेलंगाना में कांग्रेस की जीत के बाद अब तय हो चूका है की कौन अगला मुख्यमंत्री होगा तो इसके लिए रेवंत रेड्डी के नाम की मुहर लग चुकी है इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष खडगे  और पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मंगलवार की बैठक में ने सीएम के नाम के लिए मुहर लगाई जो की कांग्रेस सर्कार के लिए बहुत हे खुश की बात है क्योंकि रेड्डी पहले से ही तेलंगाना की उन तीन लोकसभा सांसदों के साथ हैं जिन्होंने 2019  में अच्छी खासी जीत हासिल की थी 

रेवंत रेड्डी  कहाँ  से हैं 

रेवंत रेड्डी का जन्म आँध्रप्रदेश के महबूबनगर में हुआ है , रेड्डी ने अपनी पढ़ाई करते वक़्त ही एबीवीपी ज्वाइन कर ली थी बाद में उन्होंने चंद्र बाबू नायडू की तेलगु देशम पटरी ज्वाइन कर ली अगर हम पहले की बात करें तो 2017  में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करली थी पर 2018  में वह विधानसभा का चुनाव हर गए थे पर कांग्रेस ने उनपर भरोसा बनाये रखा और उनको मलकाजगिरी  का टिकट 2019 में दिया और फिर उनको जिम्मेदार उमीदवार समझते हुए 2021 में उनको कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बना दिया 

Read More: Click Here

शपथ लेने का दिन 

वह राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे और इसी महीने यानि दिसंबर की सात तरीक को शपथ लेंगे कांग्रेस ने मंगलवार के दिन हे इसकी घोषणा पार्टी के समक्ष की।  सीएलपी की एक बैठक में सबकी सहमती के साथ फैसला किया गया , राज्य के नए मुख्यमंत्री के साथ साथ पार्टी के कुछ अन्य नेता भी शपथ लेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *