घर गिरवी रख देंगे बायजु रविन्दरन अपने स्टाफ को सैलरी देने के लिए

एजुकेशन कंपनी बायजु की कंपनी के मालिक के पास स्टाफ को देने के लिए सैलरी नहीं है। जो कमपनी कभी इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी पर अपना नाम चलाती थी आज उस कमपनी को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है जिसके लिए उन्होंने अपना घर गिरवी रख दिया इसके साथ अपने घर वालो की सम्पति भी दांव पर लगा दी है।  

 बायजु की नेट वर्थ पांच करोड़ तक भी रही है पर अब तो हालत और भी खराब होते जा रहे हैं।  कंपनी के ओनर अपनी कंपनी को बचाने के लिए हर तरफ से कोशिश कर रहे हैं जिसमे की उन्होंने अपना घर तक गिरवी रख दिया है इसके साथ अपने [ारिवार की भी साडी सम्पति दाव  पर लगा दी है सूत्रों से पता चला है की इन्होने 400  मिलियन डॉलर्स का कर्ज का कर्ज उठा रखा है और जो शेयर्स से जुटाए पैसे थे कुछ सैलून से बो भी उन्होने बापिस लगा दिए।  बायजु ने अपनी मातृ कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के लगभग 15000  स्टाफ को सैलरी नहीं दी है उन्होंने 100  करोड़ रूपए उधार लेने के लिए घर गिरवी रख दिया है ताकि वह अपने 15000  एम्प्लॉएंस को उनका सैलरी दे सकें। 

Read More: Click Here

क़ानूनी कार्यवाई

यह तो समस्या है ही मगर इसके साथ साथ कंपनी को क़ानूनी लड़ाई भी लड़नी पड़ रही है जो की वेहद मुश्किलें पैदा कर रही है।  इसके अलावा BCCI को 158   करोड़ का भी भुगतान नहीं किया है तब इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने बायजु के विरुद्ध नेशनल कंपनी लॉ  ट्रिब्यूनल का दरवाजा खटखटाया।  4 दिसंबर को मामले की सुनवाई हुई जिसमे की बायजु ने NCLT से दो सप्ताह का समय माँगा है अब अगली सुनवाई  22  दिसंबर को होगी।  बायजु के साथ BCCI  की स्पोंसर 2022 में ही खतम होगया था पर बायजु ने इसे 2023 तक बढ़ा  लिया था 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *