ज्ञानवापी मामले की सुनवाई में आज ASI ने सीलबंद रिपोर्ट की कोर्ट को पेश

ज्ञान वापी का जो सर्वेक्ष्ण जिला जज ने करवाया था उसके साइंटिफिक रिपोर्ट आज कोर्ट में पेश की गयी। जानकारी के अनुसार ASI ने सीलबन्द पैकेट में रिपोर्ट दी , कोर्ट के द्वारा अभी मामला सुरक्षित रखा गया है याचिकाकर्ताओं को रिपोर्ट इक्कीस दिसंबर को सौंपी जाएगी। इससे पहले सर्वे की रिपोर्ट पेश किये जाने से पहले चार बार समय आगे बढ़ाया गया है | और मुस्लिम पक्ष से कोर्ट ने मांग की थी कि रिपोर्ट इसके अलाहाबाद कोर्ट की याचिकाओं का फैसला आठ दिसंबर को ही सुरक्षित रख लिया गया था जिसकी तीन याचिकाएं 1991 में वाराणसी कोर्ट में अदालत में दाखिल किये गए मुकदमे की पोषणीयता को लेकर दायर किया गया

आपको बता दें की ASI ने मामले से जुडी जानकारियों को इकठा करने के लिए कोर्ट से चार बाद समय मांग चुकी है पिछली बार वकील ने जिला जज डॉक्टर अजय कृष्ण विश्वेश से कहा था कीASI सुपरिटेंडेंट कोर्ट में पधार नहीं सकते और रिपोर्ट दाखिल करने में समर्थ नहीं हैं तब कोर्ट ने तारिख अठारह दिसंबर कर दी अब डॉक्टर अजय कृष्ण ने रिपोर्ट ASI को सर्वे रिपोर्ट जमा करवानी है।

Read More: Click Here

वाराणसी के कोर्ट ने इक्कीस जुलाई को सर्वे को रिपोर्ट जमा करवाने को कहा था जब ये आदेश जारी हुआ तो कहा 3 अगस्त तक ASI को रिपोर्ट दे दी जाये इस सर्वे के काम में पुरातत्व, रसयानशास्त्री , भाषा विशेज्ञ , IIT सहित अन्य की मदद ली गयी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *