अंडरवर्ल्ड डॉन को किसी ने ज़हर दे दिया

अंडरवर्ल्ड डॉन को किसी ने ज़हर दे दिया

मीडिया से यह खबर आ रही है की डॉन दौड़ इब्राहिम को किसी अनजान व्यक्ति ने ज़हर दिया है जिससे उसकी हालत बहुत खराब बताई जा रही है और उसको करछी के एक अस[ताल में दाखिल किया गया है | परन्तु अभी तक इस बात का आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं हुआ है |

आपको बता दें की दौड़ का जन्म 1955 को महारष्ट्र में हुआ था उसके आठ भाई और चार बहने थी ये परिवार बहुत हे साधारण कोंकणी परिवार था | डॉ के पिता मुंबई पुलिस में हेड कांस्टेबल थे और उसकी माँ एक गृहिणी थी | इसका पालन पोषण एक सेंट्रल मुंबई के गरीब मुस्लिम बहुल हिस्से डोंगरी में हुआ था |

कैसा रहा जीवन


दाऊद ने पढ़ाई छोड़कर गुंडागर्दी करने शुरू कर दी थी, छोटी उम्र में ही उसने अपने डोंगरी के लड़को के साथ छोटे छोटे गिरोह बनाकर तस्करी करने शुरू कर दी थी। और जब तक वो हाजी मस्तान किंग के साथ नहीं जुड़ गया तब तक इस तरह की तस्करीयां चलती रही। दाऊद हाजी मस्तान के गिरोह से जुड़कर उसके लिए काम करता था और उसके लिए काम करते करते एक दिन उनसे हाजी को ही लूटने का प्लान बना लिया। पर वो अभी इस काम में कच्चे थे तो हाजी की अटैची की जगह उनसे और उसके गिरोह ने सर्कार बांकी की गाड़ी ही लूट ली | जब उसके पिता को पता चला तो वो उससे भरी नाराज हुए और उस उसको बेल्ट से मारा
पत्रकार और लेखक ऐस हुसैन जैदी ने अपनी किताब डोंगरी तो मुंबई :सिक्स डिकेड ऑफ़ मुंबई में लिखा की उस रात सारा मोहल्ला दाऊद की चीखो से गूंजता रहा।
भारत में दाऊद वांटेड है और कई सालो से होनी जान बचने के लिए इधर उधर भाग रहा है देश को छोड़ने से पहले उसको पकड़ने की काफी सारी कोशिशे की गयी | इस तरह के कुछ किस्से DRI के जर्नल वी पी कुमार ने अपनी किताब DRI एंड द डॉन्स में की है।

Read More: Click Here

रेबन्यू इंटेलिजेंस डिपाटमेंट को पता चला की गुजरात के लल्लू फार्म हाउस पर दाऊद इब्राहिम अपना सामान उतारेगा इसी मंशा से जनरल वी पी कुमार ने अपने टीम के साथ छापेमारी की ये देखकर दाऊद अपनी विरयानी छोड़कर भाग गया। कहा जाता है की दाऊद के सम्बन्ध बॉलीवुड और राजनेताओ के साथ भी थे इसकी पूरी जानकारी ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी खुलम खुल्ला में लिखा है की दाऊद ने चार घंटे के लिए उनको अपना मेहमान बनाया था इस पर कपूर साहब ने कहा था की यह मुंबई हमलो से बाद की बात है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *