आकाश अम्बानी और बोट के अमन गुप्ता ने की साझेदारी

आकाश अम्बानी के द्वारा चली जाने वाली कंपनी रिलायंस जिओ जो कि 2016 में लांच किया था उसकी बहुत से उत्पादों कि श्रृंखला निकाली है । सभी प्रोडक्ट्स बड़ी मात्रा में कस्टमर कि जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाये गए हैं जिनका मूल्य भी उनकी पॉकेट को देखते हुए निर्धारित किया गया है। तो बड़ी बात ये है कि रिलायंस जिओ को चलने वाले आकाश अम्बानी ने भारत कि घरेलू उपभोक्ता तकनीकी कंपनी बोट के साथ सामान श्रेणी वाले उत्पाद के लिए साझेदारी की है। प्रसिद्ध शार्क टैंक जज्ज अमन गुप्ता के नेतृत्व बलि कोम्पनी बोट भारत में लूनर प्रो LTE स्मार्टवॉच लॉन्च की है। यह वाच कंपनी की पहली वाच है जिसमे LTE सपोर्ट दिया जा रहा है। इस वाच में esim भी होगा जिसके लिए कंपनी ने रिलायंस जिओ के साथ साझेदारी की है। इस सिम के फीचर से उपभोक्ता अपने फ़ोन को अगर साथ न भी ले जाए तो भी कनेक्टिविटी रहेगी। फ़ोन के बिना ही वह स्मार्टवॉच के जरिये उपभोक्ता कॉल , सन्देश , ईमेल भेज सकते हैं।

Read More : Click Here

अमन गुप्ता ने कहा हमे ख़ुशी है की हमने रिलायंस जिओ के साथ मिलकर इसे लांच किया अब दर्शको को अच्छा अनुभव होगा। रिलायंस की साझेदारी हमे शीर्ष तकनीकों तक पहुँचने में सहयक होगी


फीचर्स

  • इसमें Esim भी होगा
  • नए प्रो LTE स्मार्टवॉच में जीपीएस भी इनबिल्ट रहेगा जिससे उपभोक्ता के दौडने, साइकिल चलाने और यात्रा करने के लिए भी मार्गदर्शन में मदद मिलेगी।
  • स्मार्टवॉच में 1.39 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी।
  • इसमें आप हार्ट बीट चेक कर सकते हैं।
  • SpO2 सहित अन्य कई और फिटनेस फीचर हैं जो आपकी सुविधा सहित एडजस्ट कर के चेक कर सकते हैं

और आपको बता दें की अभी घडी का मूल्य नहीं बताया गया। इसको जल्द ही ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स में उपलब्ध कराया जायेगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *