संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन करने वाली महिला नीलम को किया पुलिस ने गिरफ्तार

13 दिसंबर पिछले कल बुधवार को संसद की 22 सालगिरह थी जिसमे कल 2 युवको ने संसद में एंट्री की और पीले रंग के गैस के गोले फेंके, जिसके समेत संसद के बहार विरोध प्रदर्शन करने वाली महिला नीलम शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया गया। नीलम हरयाणा के जींद जिले की रहने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार पता चला है की वह प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रही हैं और इसके साथ वो किसान आंदोलन और पहलबानो के प्रदर्शन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है , जानकारी के मुताबकि बह मनरेगा के दलित अधिकारों के लिए भी अधिकारों में लड़ाई की गयी। इन सबके दौरान उसकी रीढ़ की हड्डी में चोटे आयी फिर भी उनसे विरोश प्रदर्शन चालू रखा।

नीलम की जानकारी

वह हरयाणा के घसो खुर्द से ताल्लुक रखती है लोगो की माने तो इलाके में क्रन्तिकारी के रूप में जानी जाती है। नीलम के परिवार में यह बच्चो में सबसे बड़ी है इसके 2 भाई भी हैं जो दूध बेचने का काम करते हैं। इसके पिता का नाम कोहर सिंह हैं जो की हलवाई हैं। यह किसी भी क्रन्तिकारी आंदोलन में बढ़ चढ़ कर भाग लेती है 2020 के तीन कृषि कानूनों के विरोध प्रदर्शन में इसने हिस्सा लिया। इस लड़की ने दिल्ली में नारे बजी और धरने पर बैठे हुए किसानो का भी 26 नवम्बर 2020 को इसने किसानो का हरयाणा में स्वागत किया। । नीलम ने एमफिल , बीएड भी किया हुआ है।

Read More: Click Here

किसकी है साजिश

सोशल मीडिया पर आजकल पर भी इसका एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसमे ये कांग्रेस और इंडियन नेशनल दल के लिए वोट मांगती हुई पाई गयी। ये वीडियो देखने के बाद भजपा ने तो इसे कांग्रेस की साजिश बताया है। अब नीलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तो बहुत सारे किसान दल उनके घर पर पहुँच गए हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *