विश्व कप की हार के बाद पहली बार कप्तान रोहित शर्मा ने भावुक हो कर दिया सोशल मीडिया पर अपना बयान

विश्व कप 2023 की हर से टीम इंडिया का दिल सा टूट गया है तो विश्व कप के बाद पहली बार रोहित शर्मा ने अपने दिल का दर्द सुनाया उन्होंने इसके लिए उन्होंने अपना हाल – ए – दिल सोशल मीडिया पर खुल कर बताया। वह कहते हैं की विश्व कप के लगातार 10 टुर्नामेन्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत को अहमदाबाद में ट्राविस हेड के शतक के बदौलत हर का सामना करना पड़ा जो की एक विश्व की हार में भारत में शामिल हो गया। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया से दूरी ही बना ली थी। पर अब काफी दिनों के बाद वह अपने दिल का हाल सबको बताना चाहते हैं। उनको समझ नहीं आ रहा था की आखिरकार इस छुपी को कैसे तोडा जाये।

हमारी विश्व कप की हार के बाद मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था और पता नहीं चल रहा था की अपनी हुई हार के गम से कैसे उभरा जाये। पर मेरे साथियो, परिवार वालो ने आसपास का माहौल बहुत हे हल्का रखा। मुझे पता है हमने विश्व कप पाने के लिए कितनी मेहनत की थी इसलिए में इस हार को स्वीकार नहीं कर पा रहा था। इस हार को पचना मेरे लिए बहुत मुश्किल था , पर जीवन में आगे बढ़ना बहुत जरूरी है इसलिए अब मेरा मन था कि में अपने मन की बात अपने फेन्स के साथ करूं। अगर मुझसे कोई पूछे की अपने 10 मैच जीते पर आखिरवाला नहीं तो में कहूंगा हमने 10 मैच खेले पर सबमे हमने कोई न कोई गलती की होगी आखिर के मैच में भी हमने अपने सारे एफर्ट्स लगा दिए जो हमने सोचे थे इसके बावजूद भी हार मिली हमने ये सोचा न था।

Read More: Click Here

50 ओवरों का विश्व कप में बचपन से देखता आया हूँ जो कि मेरा सपना था और वह टूट गया।
पर में शुक्रगुजार हूँ हमारी टीम का जिन्होंने टूर्नामेंट्स में जी तोड़ मेहनत से देश के लिए खेला। हार बार असा सुनहरा मौका नहीं मिलता हमारे इस प्रदर्शन से लोगो को बहुत ख़ुशी हुई होगी जो हमने लगातार 10 टूर्नामेंट्स में किया। में समझता हूँ की हमारे फेन्स को हमसे कितनी आशाएं होती हैं पर जब वो टूटती हैं तो कितना बुरा लगता है, मेरे दिमाग में ये सब चल रहा था में एक जगह हे बैठा था पर फिर मुझे लगा अब मुझे आगे भी कुछ करना होगा इसलिए में बहार निकला और लोगो से मिला तो उन्होंने मुझे एहसास दिलाया कि हम कितना अच्छाखेले थे। इन्ही बातो ने मुझे फिर से आगे बढ़ने का सहारा दिया है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *